सार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में होने वाले चुनाव से 5 महीने पहले इस तरह की स्कीम निकाली है कि हर दिन लोग लखपति बन सकते हैं। आज से इसका शुभारंभ हो गया है। ऐसी  स्कीम आज तक देश के किसी भी मुख्यमंत्री ने नहीं दी है।

जयपुर. देश का शायद ही कोई मुख्यमंत्री ऐसा होगा जो हर रोज लाखों रुपए जीतने की स्कीम लेकर आया हो। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में होने वाले चुनाव से 5 महीने पहले इस तरह की स्कीम निकाली है कि हर दिन लोग लखपति बन सकते हैं। बस इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है, इस स्कीम की शुरुआत पिछले सप्ताह की गई थी और आज पहली इनाम दे दी गई है। ₹100000 का पहला इनाम सवाई माधोपुर के एक शिक्षक को मिला है, जबकि ₹50000 का दूसरा इनाम एक कॉन्स्टेबल ने जीता है। ₹25000 का तीसरा इनाम भी एक व्यक्ति को दिया गया है । इसके अलावा एक ₹1000 के इनाम अन्य लोगों को दिए गए हैं। इनको जन सम्मान वीडियो कॉनटेस्ट का नाम दिया गया है ।

पहला इनाम शिक्षक ने और दूसरा इनाम कॉन्स्टेबल ने जीता

गहलोत ने आज जयपुर में हुए एक सामाजिक कार्यक्रम में इस योजना के पुरस्कारों का वितरण किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि पहला पुरस्कार सवाई माधोपुर जिले के शिक्षक गजेंद्र सिंह शेखावत को मिला है , उन्हें ₹100000 का इनाम दिया गया है । दूसरा पुरस्कार सवाई माधोपुर जिले के बामनवास थाने में तैनात हेड कांस्टेबल महिंद्र को दिया गया है, इसके अलावा अन्य पुरस्कार भी बांटे गए हैं ।इन प्रतियोगियों ने अपने मोबाइल फोन से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के द्वारा चलाई गई 10 सरकारी योजनाओं में से एक का रोचक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था । उसके बाद इन्हें इस इनाम के लिए चुना गया है ।

आज तक देश के किसी भी मुख्यमंत्री ने नहीं दी ऐसी स्कीम

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि सरकार हर दिन इसी तरह से इनाम बांट रही है, इससे अच्छी स्कीम आज तक देश के किसी भी मुख्यमंत्री ने नहीं दी है। यह इनाम हाथों-हाथ संबंधित विजेताओं के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जा रहा है । इस स्कीम को लेकर राजस्थान में बहुत उत्साह है , हर रोज ढाई लाख रुपया का इनाम जनता को दिया जा रहा है । यह स्कीम कब तक चलेगी फिलहाल इस बारे में जानकारी शेयर नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें-मुश्किल में CM अशोक गहलोत, दिल्ली कोर्ट ने जारी किया समन...अब होगी पेशी, एक गलती पड़ी बड़ी भारी