Rajasthan Weather Alert: मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार! टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट और 15 जिलों में येलो अलर्ट। IMD ने दी चेतावनी-अगले घंटों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं का खतरा। राहत या आफत?

Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान (Rajasthan) में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार सुबह बड़ा अलर्ट जारी किया है। टोंक (Tonk), बूंदी (Bundi), भीलवाड़ा (Bhilwara) और बारां (Baran) जिले में आरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है, जबकि 15 से ज्यादा जिलों में Yellow Alert लागू किया गया है। अचानक बदलते मौसम ने लोगों में डर और सस्पेंस दोनों बढ़ा दिया है-क्या यह मानसून राहत देगा या आफत लेकर आएगा?

किन जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं का खतरा?

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा और बारां में अगले तीन घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी रहेगा। वहीं, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, पाली, बांसवाड़ा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, अजमेर, नागौर, झुंझुनूं, अलवर, उदयपुर और डूंगरपुर में यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और 20–30 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें…भिवाड़ी की किलर बीवी: 64 साल के जीजा से ऐसा लगाया दिल, 35 साल के पति कर दिया मर्डर

क्या करें और क्या न करें?

IMD ने साफ निर्देश दिए हैं कि लोग बारिश के दौरान पेड़ों और बिजली के खंभों के नीचे खड़े न हों। आकाशीय बिजली से बचने के लिए खुले स्थानों से दूर रहें और सुरक्षित जगह पर शरण लें। इसके अलावा, घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल देने की भी सलाह दी गई है।

किसानों और आम जनता के लिए चेतावनी

मौसम में अचानक आई इस तेजी से किसानों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। खेतों में काम करते समय बिजली गिरने का खतरा ज्यादा होता है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है। वहीं, निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी बढ़ सकती है, जिससे लोगों को यातायात और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

राहत या आफत?-बड़ा सवाल

राजस्थान में मानसून की यह सक्रियता किसानों के लिए राहत जरूर ला सकती है, लेकिन तेज हवाएं और आकाशीय बिजली का खतरा चिंता का विषय है। सवाल यही है कि क्या यह बारिश राजस्थान की प्यास बुझाएगी या फिर आफत बनकर कहर ढाएगी?

यह भी पढ़ें…राजस्थान : बेडरूम में पलंग पर पति की लाश, और बीवी को हो गया जीजा से इश्क