सार
राजस्थान भाजपा विधायक दल की बैठक आज दोपहर को जयपुर स्थित पार्टी ऑफिस में होगी। बैठक में राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे। इसके बाद नए सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आया। इसके बाद से यह सवाल मीडिया की सुर्खियों में है कि नया मुख्यमंत्री कौन होगा? आज भाजपा सीएम के नाम पर बने रहस्य को खोलने वाली है। पार्टी द्वारा बताया जाएगा कि राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।
भाजपा विधायक दल अपना नेता चुनने के लिए आज दोपहर जयपुर में बैठक करेगा। पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है। बैठक जयपुर स्थित पार्टी ऑफिस में होगी। दोपहर एक बजे से विधायकों का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इसके बाद बैठक होगी।
विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे राजनाथ सिंह
राजस्थान भापजा विधायक दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत विनोद तावड़े और सरोज पांडे भी मौजूद रहेंगे। विधायक दल के नए नेता के स्वागत के लिए राज्य भाजपा मुख्यालय को फूलों से सजाया गया है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान का सीएम कौन-राजनाथ करेंगे फैसला, लेकिन विधायक चाहते ये नेता बनें मुख्यमंत्री
शाम चार बजे होगी विधायक दल के नेता की घोषणा
बैठक के लिए राजनाथ सिंह सुबह करीब 11 बजे जयपुर पहुंचने वाले हैं। दोपहर 1 बजे से सभी विधायकों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। करीब 4 बजे विधायक दल के नेता की घोषणा होने की संभावना है। पिछले 25 साल से राजस्थान में बारी-बारी से कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और भाजपा की वसुंधरा राजे का शासन रहा है। इस बार भाजपा द्वारा वसुंधरा राजे की जगह किसी और को सीएम बनाए जाने की भी चर्चा है।
यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिये क्या है बड़ा मामला