सार
राजस्थान में हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का पेपर 2 करोड़ रुपए तक बिका था, जिसमें 400 से अधिक कैंडिडेट ने फर्जी तरीके से परीक्षा दी थी। मामले का खुलासा मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने किया है। जिसके बाद अब परीक्षा को रद्द करने की तैयारी चल रही है।
जयपुर. राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा खुलासा कर दिया और इस खुलासे के बाद अब एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की दिशा में सरकार कदम बढ़ा रही है। इससे चार लाख अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं। जिन्होनें इस परीक्षा की तैयारी की थी और फिर परीक्षा में बैठे थे।
गहलोत सरकार में निकली भर्ती
दरअसल यह भर्ती परीक्षा गहलोत सरकार ने निकाली थी और उसके बाद साल 2021 में सितंबर के महीने में तीन चरणों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन परीक्षा में उस समय नकल हुई इसका खुलासा अब हो रहा है। पिछले साल मई के महीने में परिणाम सामने आए और उसके बाद अब राजस्थान पुलिस अकादमी में थानेदारों की भर्ती की जा रही है और उनको ट्रेनिंग दी जा रही है।
400 कैंडिडेट ने फर्जी तरीके से पास की परीक्षा
इस परीक्षा में अब पेपर लीक होने का मामला सामने आ चुका है। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि एसओजी के एडीजी को बताया है कि करीब तीन सौ से चार सौ अभ्यर्थियों ने फर्जी तरीके से यह परीक्षा पास की है। इस पूरी परीक्षा पर ही संकट के बादल हैं। उनमें से कुछ के खिलाफ मंत्री ने सबूत भी सौपें हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थान SI परीक्षा के टॉपर को उठा ले गई पुलिस, थानेदार बनने से पहले होगी जेल यात्रा...
42 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में अब तक 42 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। करीब बीस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राजधानी जयपुर के हसनुपर इलाक में स्थित एक निजी स्कूल से इस परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। यह पेपर वाट्सअप पर भेजा गया था। स्कूल संचालक ने इसके लिए दस लाख लिए थे। उसके बाद यह दो करोड़ से ज्यादा में पेपर बेचा गया था।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार: ट्रेनिंग कर रहे इंस्पेक्टर्स गिरफ्तार...ममला बड़ा है?