भीलवाड़ा में पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट करने वाले RAS अधिकारी छोटू लाल शर्मा को राजस्थान सरकार ने निलंबित कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद महिला और कर्मचारियों के आरोपों ने नया विवाद खड़ा कर दिया।

भीलवाड़ा. राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी छोटू लाल शर्मा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। भीलवाड़ा में एक पेट्रोल पंप पर स्टाफ से मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित (suspend) कर दिया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में शर्मा को एक कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है।

क्या हुआ था भीलवाड़ा के पेट्रोल पंप पर?

घटना भीलवाड़ा जिले के एक पेट्रोल पंप की है। जानकारी के अनुसार, छोटू लाल शर्मा अपनी साथी महिला दीपिका व्यास के साथ पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे। इस दौरान कथित तौर पर पेट्रोल पंप कर्मचारी ने उनके वाहन की जगह दूसरे ग्राहक की गाड़ी में पेट्रोल भरना शुरू कर दिया, जिससे नाराज होकर शर्मा ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। महिला दीपिका व्यास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और आंख मारी, जिसके बाद शर्मा ने गुस्से में यह कदम उठाया। वहीं, पेट्रोल पंप कर्मचारियों का आरोप है कि अधिकारी ने बिना किसी गलती के उन पर हमला किया।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का भावनात्मक पोस्ट, छठी मइया के गीतों से गूंजेगा पूरा देश, भेजिए अपने भक्ति गीत

तीन कर्मचारियों की गिरफ्तारी, अफसर सस्पेंड

घटना के बाद तीन कर्मचारियों — दीपक माली, प्रभुलाल कुमावत और राजा शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए छोटू लाल शर्मा को तत्काल निलंबित कर दिया।

राजस्थान सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया -

“राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्री छोटू लाल शर्मा, RAS, सहायक निदेशक, लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, प्रतापगढ़ को प्रशासनिक कारणों से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।”

सस्पेंशन अवधि में शर्मा को कार्मिक विभाग, सचिवालय, जयपुर में पदस्थ किया गया है।बता दें, छोटू लाल शर्मा का करियर विवादों से भरा रहा है। उन पर पहले भी अनुशासनहीनता और घरेलू हिंसा के आरोप लग चुके हैं। यह पहली बार नहीं है जब उन्हें निलंबित किया गया हो।

इस मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि जिस महिला दीपिका व्यास ने खुद को शर्मा की पत्नी बताया, वह उनकी कानूनी पत्नी नहीं हैं।शर्मा की कानूनी पत्नी पूनम शर्मा इस समय अपने बच्चों के साथ अलग रहती हैं। बताया जा रहा है कि अधिकारी ने परिवार को घर से निकाल दिया था, जिसके बाद पूनम ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था। वह वर्तमान में आर्थिक तंगी में जीवन बिता रही हैं।

सोशल मीडिया पर बढ़ा विवाद

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने शर्मा की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग की है। कई यूजर्स ने सरकार से सवाल किया कि ऐसे अफसरों को बार-बार मौका क्यों दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: कौैन हैं सचिन मित्तल बने जयपुर पुलिस कमिश्नर, राजस्थान में 34 IPS अफसर बदले गए