सार

राजस्थान में इसी साल चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए 1 साल में 9 वीं बार पीएम मोदी प्रदेश में दौरे पर आ रहे हैं। जयपुर में आयोजित जनसभा को पीएम संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर इस बार सारी व्यवस्था महिला कार्यकर्ताओं को दी गई हैं। 

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीते 20 दिनों से अलग-अलग जिलों में घूमने के बाद प्रदेश भाजपा की ओर से निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा 25 सितंबर को समाप्त हो जाएगी। इसी दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी की ओर से आयोजित विशाल जनसभा के लिए वह राजधानी जयपुर आ रहे हैं। पार्टी के मुताबिक इस कार्यक्रम में करीब 5 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे।

जयपुर के दादिया गांव में आयोजन
इस सभा का आयोजन राजधानी जयपुर में दादिया गांव में होगा। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार इस सभा में भारतीय जनता पार्टी एक अनूठा प्रयोग करने जा रही है। इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अमला पूरा मौजूद रहेगा। खास ये है कि कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था और पार्किंग का जिम्मा महिलाओं को दिया गया है।

पढ़ें पार्टी की परिवर्तन यात्रा में नजर नहीं आईं वसुंधरा, जानें क्या है वजह

बैठने से कार्य गाड़ी पार्किंग तक का इंतजाम महिलाओं के हाथ
सभा के दौरान चाहे बैठने की व्यवस्था हो या फिर लोगों की गाड़ियों को ठीक से पार्क करवाने की हो, सभी व्यवस्था को महिला कार्यकर्ता ही संभालते हुए नजर आएंगी। करीब 500 से ज्यादा महिलाएं यह काम देखेंगी। हालांकि पुरुष कार्यकर्ता भी उनका सहयोग करते नजर आएंगे लेकिन इस बार सबसे ज्यादा संख्या में महिला कार्यकर्ता ही दिखेंगी।

विधानसभा चुनाव में दो महीने ही बचे हैं
राजनीतिक दृष्टि से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह जनसभा काफी महत्वपूर्ण माने जा रही है क्योंकि राजस्थान में अब विधानसभा चुनाव होने में करीब 2 महीने का समय ही बचा हुआ है। नरेंद्र मोदी खुद राजस्थान में बार-बार दौरा कर यहां की जनता को साधने में लगे हुए हैं। हालांकि इस सभा के बाद पीएम मोदी के राजस्थान में 2 से 3 दौरे और हो सकते हैं। इसके अलावा अन्य कई केंद्रीय मंत्री भी राजस्थान में अलग-अलग दौरे करेंगे।