सार
RTE admission : राजस्थान में RTE के तहत बच्चों के एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आप 7 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके नियम-पात्रता और महत्वपूर्ण जानकारी क्या है….
जयपुर. राजस्थान के निजी स्कूलों में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम (RTE) के तहत प्रवेश प्रक्रिया 25 मार्च 2025 से शुरू (RTE admission starts in private school) हो गई है। राज्यभर के अभिभावक 7 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 9 अप्रैल को लॉटरी प्रक्रिया के जरिए चयनितविद्यार्थियों की सूची जारी की जाएगी।
RTE के तहत कौन कर सकता है आवेदन?
राज्य सरकार के नियमों के अनुसार, उन परिवारों के बच्चे आवेदन कर सकते हैं, जिनकी वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये या उससे कम है। हालांकि, कई अभिभावकों ने आय सीमा को बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि 2011 से यह सीमा तय की गई थी, जबकि महंगाई और आय में वृद्धि को देखते हुए इसे कम से कम 5 लाख रुपये तक किया जाना चाहिए।
कौन-सी कक्षाओं के लिए मिलेगा प्रवेश?
आरटीई के तहत दो कक्षाओं के लिए ही आवेदन किया जा सकता है: पीपी श्री प्लस (प्री-प्राइमरी) - इसके लिए बच्चे की आयु 3 से 4 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
प्रथम कक्षा (कक्षा 1) - इसके लिए बच्चे की आयु 6 से 7 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु गणना 31 जुलाई 2025 तक की जाएगी। एक विद्यार्थी कितने स्कूलों के लिए आवेदन कर सकता है? RTE के तहत प्रत्येक विद्यार्थी अधिकतम 5 स्कूलों के लिए आवेदन कर सकता है। चयनित विद्यार्थियों की सूची ऑनलाइन जारी होगी, जिसे अभिभावकों को स्वयं चेक करना होगा।
RTE एडमिशन प्रक्रिया किन जिलों में लागू होगी?
- राजस्थान सरकार ने आरटीई के तहत स्कूल एडमिशन प्रक्रिया को 33 जिलों तक सीमित रखा है। पिछली सरकार ने इसे 50 जिलों तक बढ़ाया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे संशोधित कर 41 जिले कर दिए हैं। हालांकि, इस वर्ष भी 33 जिलों के आधार पर ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अभिभावकों को क्या ध्यान रखना चाहिए? आवेदन समय सीमा (7 अप्रैल 2025) के भीतर करें।
- आवेदन क्रमांक सुरक्षित रखें और समय-समय पर पोर्टल पर जाकर अपडेट चेक करें। स्कूल द्वारा अलग से सूचना देना अनिवार्य नहीं है, इसलिए अभिभावकों को खुद प्रक्रिया पर नजर बनाए रखनी होगी।
- महत्वपूर्ण तिथियां: ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 25 मार्च 2025 अंतिम तिथि: 7 अप्रैल 2025 लॉटरी परिणाम जारी: 9 अप्रैल 2025
- उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 32000 से भी ज्यादा प्राईवेट स्कूल हैं। इनमें से कई बड़े स्कूलों की सालाना फीस तो दो लाख रुपए तक है। इन सभी स्कूलों में भी फ्री एडमिशन प्रोसेस लागू है।
राजस्थान में स्कूल एडमिशन की प्रक्रिया शुरू
राजस्थान में RTE के तहत स्कूल एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने से पहले सभी नियमों और पात्रता मानकों को ध्यान से पढ़ें। सरकार से आय सीमा बढ़ाने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। समय पर आवेदन करें और अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य की दिशा में पहला कदम बढ़ाएं।