सार

Didwana News : कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं, ऐसी मिसाल राजस्थान के डीडवाना जिले में रहने वाले राठौर परिवार ने की है। जिन्होंने 4 गरीब बेटियों की धूमधाम से शादी करवाई। दहेज भी दिया और हजारों लोगों को खाना भी खिलाया।

डीडवाना. समाजसेवा के मामले में राजस्थान के लोगों का कोई जवाब नहीं है। यहां के लोग गरीब लड़कियों की शादी (marriage of poor girls) में लाखों रुपए तक खर्च कर देते हैं। बिल्कुल अपनी बेटी की तरह गरीब लड़कियों की शादियां करते हैं। कुछ ऐसा ही राजस्थान के डीडवाना (Didwana News) में राठौड़ परिवार के द्वारा किया गया। जिन्होंने मामडोली गांव में चारों गरीब लड़कियों की शादी करवाई। शादी में इन चारों लड़कियों को घरेलू सामान के अलावा पैसा भी दिया।

दुल्हनों को 50-50 हजार रुपए की फिक्स डिपॉजिट

राठौड़ परिवार ने कन्या विवाह के बाद दुल्हनों को 50-50 हजार रुपए की फिक्स डिपॉजिट भी दी गई। इस शादी में विधायक जाकिर हुसैन भी शामिल होने के लिए पहुंचे। गांव और आसपास के करीब 2 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था भी इस शादी समारोह में की गई। यहां के आरामबाग भवन में शादी समारोह आयोजित हुआ। शादी में करीब 20 लाख से ज्यादा का खर्चा हुआ है।

जानिए किस दूल्हे ने किस दुल्हन के साथ लिए 7 फेरे

राठौड़ परिवार के हिम्मत सिंह बताते हैं कि शास्त्रों में कन्यादान को महादान माना गया है। मेरा हमेशा से सपना था कि मैं जरूरतमंद कन्याओं की शादी करवाकर उनका घर बसाऊं। अब वैष्णव परिवार की चार बेटियों की शादी करवाकर मुझे असल में खुशी मिली है। हिम्मत ने बताया कि वैष्णव परिवार की बेटी यशस्वी का गौरीशंकर, ममता का घनश्याम, गायत्री का पवनकुमार और पूजा का मुरारीलाल के साथ विवाह हुआ है। हिम्मत के बेटे गौरव सिंह ने खुद अपनी पत्नी के साथ फेरे में बैठे और कन्यादान किया।