सार

पुष्कर में एक युवक स्कूटर की डिक्की में मांस ले जाते पकड़ा गया। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जांच में मांस पाड़े का निकला।

पुष्कर. अजमेर जिले में स्थित पुष्कर को देश के सभी तीर्थों का राजा कहा जाता है। लेकिन कल रात वहां जो घटना हुई है, उसने इस जगह की पवित्रता को कलंकित कर दिया है। दरअसल पुष्कर में एक युवक को स्कूटर की डिक्की में मांस लेकर जाते हुए पकड़ा गया, जिसे स्थानीय हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रुकवा कर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना बुधवार रात की है, जब अजमेर के कमला गंज बावड़ी निवासी आसिफ कुरैशी मांस लेकर पुष्कर आ रहा था।

 मांस काटर बेचने आया लाया था युवक

सूत्रों के मुताबिक, आसिफ कुरैशी ने मांस लाने और बेचने का प्रयास किया था, जिसे हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बैरवा समाज के मंदिर के पास रोक लिया। जब उसकी डिक्की की तलाशी ली गई, तो उसमें मांस की प्लास्टिक थैली मिली। युवक को पकड़कर उसे पिटाई की गई और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार किया और मांस की जांच के लिए पशु चिकित्सालय भेजा, जहां यह मांस पाड़े का पाया गया।

तीर्थों के राजा पुष्कर में मांस बेचने पर प्रतिबंध

आसिफ कुरैशी ने पुलिस को बताया कि वह पहली बार मांस लेकर पुष्कर आ रहा था और उसे यहां मांस बेचने पर प्रतिबंध होने की जानकारी नहीं थी। वह मांस को पुष्कर में गारमेंट फैक्ट्री के श्रमिकों को देने के लिए लेकर आ रहा था। स्थानीय हिंदूवादी संगठनों ने मांस लाने, ले जाने और बेचने को धार्मिक तीर्थ स्थल की मर्यादा को ध्वस्त करने के रूप में देखा और इस पर कड़ी नाराजगी जताई। गोरक्षा दल के सदस्य नरेंद्र सिंह ने कहा, मांस विक्रेता और खरीददारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि पुष्कर की धार्मिक मर्यादा बनी रहे। इस घटना से पुष्कर और आसपास के क्षेत्रों में मांस, शराब और अन्य असामाजिक गतिविधियों को लेकर चिंता बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें-ऑन कैमरा दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या...दबंग सरपंच फैमिली की करतूत...Video वायरल