सार

राजस्थान के हनुमानगढ़ में धर्मांतरण को लेकर एक नया बवाल सामने आया है। यहां विवाद के बाद दो समुदाय के लोग आमने सामने हो गए। झगड़े के बाद एक समुदाय ने दूसरे के कार्यक्रम को भी बंद करवाया। माहौल शांत कराने के लिए पुलिस ने 7 लोगों को किया अरेस्ट।

हनुमानगढ़ (hanumangarh News). धर्मांतरण की बात को लेकर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में बवाल हो गया। दो समुदाय के बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ा कि दोनों आमने-सामने हो गए। एक समुदाय ने दूसरे समुदाय के लोगों पर धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसाने का आरोप भी लगाया। इतना ही नहीं समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के कार्यक्रम को भी बंद करवा दिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हनुमानगढ़ में आपस में भिड़े दो समुदाय के लोग

यह घटना राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा क्षेत्र की है। दरअसल यहां ईसाई मिशनरी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा था जब इस कार्यक्रम की सूचना बजरंग दल कार्यकर्ताओं को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए और वहां जय श्रीराम के नारे लगाए। इतना ही नहीं दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई। जिसमें 2 लोग घायल भी हो गए।

राजस्थान पुलिस ने किया हल्के बल का प्रयोग

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची जिन्होंने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया। हालांकि अब स्थिति पूरी तरह से शांत है। लोगों का कहना है कि यह कार्यक्रम बाहर से आए लोगों द्वारा आयोजित करवाया जा रहा था। जिसमें लोगों को एलईडी स्क्रीन पर यह बताया जा रहा था कि ईसाई धर्म ज्वाइन करने के बाद उन्हें क्या-क्या फायदे मिलेंगे। इतना ही नहीं एलईडी स्क्रीन में जो कुछ दिख रहा था उसका लाइव प्रसारण पंजाब के जालंधर से हो रहा था।

कार्यक्रम की पुलिस प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

वहीं इस पूरे मामले में सबसे बड़ी लापरवाही यह सामने आई है कि आयोजकों की ओर से कार्यक्रम की परमिशन मांगी गई। लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उन्हें लिखित अनुमति देने से मना कर दिया। वहीं दूसरी तरफ घटना के विरोध में अब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना पीलीबंगा पुलिस थाने के बाहर शुरू कर दिया है। जिनका कहना है कि धर्मांतरण जैसी बड़ी घटनाएं होने के बाद भी पुलिस आखिरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। मामले में क्रॉस केस भी दर्ज हुए हैं।

इसे भी पढ़ें- बीकानेर में 12th की हिंदू छात्रा को भगाकर ले गई लेडी टीचर, धर्म परिवर्तन की आशंका से भड़के लोग, जानिए 10 बड़ी बातें