Khatu Shyam Darbar : राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए वैसे तो रोजाना हाजरों लोग पहुंचते हैं। लेकिन एक अनोखा भक्त चर्चा में आया है, जो 83 किलोमीटर 11 घंटे में लगातार दौड़कर बाबा के दरबार में पहुंचा है। 

Sikar News : जब आस्था में जुनून जुड़ जाए, तो कोई भी दूरी बड़ी नहीं लगती। जयपुर निवासी और तेजाजी स्पार्क रनर्स क्लब के सदस्य धारा सिंह पृथ्वीपुरा ने एक ऐसा ही प्रेरणादायक कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने जयपुर से खाटू श्याम जी के मंदिर तक की 83 किलोमीटर की दूरी को लगातार 11 घंटे दौड़ते हुए तय किया है।

‘यह सिर्फ दौड़ नहीं, मेरी आस्था की परीक्षा थी’

 कठिन चुनौतियों ने इस यात्रा को बेहद मुश्किल बना दिया था, लेकिन धारा सिंह ने मैराथन रनिंग के अपने अनुभव और श्याम बाबा की असीम श्रद्धा से हर बाधा को पार कर लिया। धारा सिंह की इस कठिन दौड़ यात्रा में उनके दो छोटे भाई बिजेन्द्र और रविंद्र ने भी आधी आधी दूरी तक उनका साथ निभाया। उनका कहना है कि, “यह सिर्फ एक दौड़ नहीं, मेरी आस्था की परीक्षा थी। श्याम बाबा की कृपा से ही मैं यह कर सका।”

ना मूसलाधार बारिश में रूके और ना ट्रैफिक में

दौड़ का समय और चुनौतियां धारा सिंह ने यह दूरी बिना किसी बड़े ब्रेक के लगातार दौड़ते हुए 11 घंटे में पूरी की। रास्ते में कभी बारिश, कभी ट्रैफिक, तो कभी रास्ते की फिसलन ने चुनौती दी, लेकिन उन्होंने एक पल को भी हार नहीं मानी। यह साबित करता है कि जब मन में दृढ़ निश्चय हो, तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं।

फिट इंडिया का संदेश देना चाहते हैं धारा सिंह

अगला लक्ष्य: 100 किलोमीटर बॉर्डर रन धारा सिंह अब अपने अगले बड़े लक्ष्य की तैयारी में जुटे हैं। वे जैसलमेर में आयोजित होने वाली बॉर्डर रन में 100 किलोमीटर की दौड़ में भाग लेंगे। उनका सपना है कि वे देश के हर बड़े धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल तक इसी तरह दौड़ते हुए पहुंचें और "फिट इंडिया" और "भक्ति" दोनों का संदेश दें।

फिटनेस और संकल्प की जीवंत मिसाल

धारा सिंह पृथ्वीपुरा का यह प्रयास सिर्फ एक रनिंग उपलब्धि नहीं, बल्कि श्रद्धा, फिटनेस और संकल्प की जीवंत मिसाल है। उनकी कहानी उन सभी युवाओं को प्रेरणा देती है जो शारीरिक क्षमता और मानसिक मजबूती से बड़े लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं।