सार

राजस्थान के सीकर शहर स्थिति विश्व प्रसिद्ध बाबा खाटूश्याम में लक्खी मेले का आयोजन चल रहा है। यहां बाबा से कामना करने के लिए भक्तों ने अलग तरीके अपना लिए है। कोई रोज लेकर तो कोई लेटर लिखकर बाबा से अरदास मांगने लगे है।

 

सीकर (sikar). राजस्थान राज्य के सीकर जिले की में बाबा खाटूश्याम का लक्खी मेला चल रहा है। इस बार यह मेला 22 फरवरी से 4 मार्च तक है। मेले में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करते हैं। इस बार भी को भक्तों ने दर्शन किए हैं। हर बार हम देखते हैं कि मंदिर में आने वाला श्याम भक्त बाबा को प्रसाद चढ़ा कर कामना मांगता है। लेकिन अब यह ट्रेंड बदल चुका है। अब भक्त लेटर लिखकर बाबा से अरदास मांगने लगे हैं। रोज करीब 50 से ज्यादा लेटर मंदिर कमेटी के पास आते हैं। जो भक्तों की अर्जी के होते हैं। महेश इतना ही नहीं पुजारी खुद यह लेटर पढ़कर बाबा श्याम को सुनाते हैं।

इस तरह बाबा खाटूश्याम से भक्त मांग रहे दुआ

दिल्ली की रहने वाली कविता कहती है कि बाबा मेरे बेटे पर कोर्ट में एक्सीडेंट का केस चल रहा है। उसे केस से बरी करवाकर हमारे परिवार को एकजुट और स्वस्थ रखें। वही हरियाणा की रहने वाली मनप्रीत ने बाबा श्याम को लेटर लिखकर कहा है कि हे प्रभु आप ही हमारे लखदातार हो। आपकी मर्जी के बिना कुछ नहीं हो सकता। अब आप से मेरी कामना है कि मेरे बेटे की शादी करवा दो। शादी होते ही मैं बेटे को लेकर आपके यहां जात देने के लिए आउंगी।

दूसरे राज्यों से भी भक्त बाबा को लिख रहे लेटर

इसी तरह पंजाब के कमलेश ने बाबा श्याम को लेटर लिखकर कहा है कि बाबा कोरोना के पहले सब कुछ ठीक था लेकिन अब तो मेरा धंधा पूरी तरह से ही चौपट हो चुका है। मेरा कारोबार बंद सा हो गया है। बाबा मेरे कारोबार को वापस शुरू करवा दीजिए जिससे कि मैं भी अपने परिवार को ठीक तरह से पाल सकूं।

इसी तरह हनुमानगढ़ निवासी दीपक ने बाबा श्याम को लेटर लिखकर कहा है कि हे लखदातार में पिछले 4 सालों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा हूं। पेपर के नजदीक आते ही सब कुछ याद रहता है। लेकिन फिर भी सिलेक्शन नहीं हो पाता है हे प्रभु इस बार एग्जाम में मेरी नौका पार लगवा दीजिए।

इसे भी पढ़े- 2 मिनट में पूरी थकान होगी छूमंतर, बाबा खाटू श्याम के रास्ते में लगाई ऐसी हाईटेक मशीन...चमत्कारी है ये चेयर