Sikar shocking crime News : सीकर में इंस्टाग्राम दोस्ती का खौफनाक अंत। युवक का आरोप, दोस्त ने बंधक बनाकर करवाया जबरन जेंडर चेंज ऑपरेशन और तीन महीने तक किया शोषण। पुलिस जांच में जुटी।

सीकर. Sikar shocking crime News : राजस्थान के सीकर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया की अंधी दोस्तियों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। एक 22 वर्षीय युवक ने आरोप लगाया है कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने वाले एक युवक ने उसे बंधक बनाकर तीन महीनों तक शारीरिक शोषण किया और जबरन जेंडर चेंज ऑपरेशन करवा दिया।

फतेहपुर सदर थाने में मामला हुआ दर्ज

पीड़ित ने फतेहपुर सदर थाने में आरोपी सुनील नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। शिकायत के मुताबिक, तीन साल पहले पीड़ित की इंस्टाग्राम पर सुनील से बातचीत शुरू हुई थी। फरवरी 2025 में सुनील ने युवक को फतेहपुर बुलाया और विश्वास में लेकर खेतों में स्थित एक ढाणी में ले गया। वहां उसे बंधक बनाकर अप्राकृतिक कृत्य किए गए।

सीकर के प्राइबेट हॉस्पिटल में कराया जेंडर चेंज

आरोपी ने कुकर्म का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू किया और धमकी देकर उसे सीकर के एक निजी अस्पताल ले गया। जहां कथित तौर पर डॉक्टरों की मिलीभगत से युवक का जबरन जेंडर चेंज ऑपरेशन करवा दिया गया। दस्तावेजों पर भी दबाव में हस्ताक्षर करवाए गए।

तीन महीने तक करता रहा शारीरिक शोषण

ऑपरेशन के बाद आरोपी ने पीड़ित को अपने घर ले जाकर तीन महीने तक शारीरिक शोषण जारी रखा। 1 मई को शराब के नशे में उसने पीड़ित से मारपीट की, मोबाइल छीन लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया। फतेहपुर सदर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मेडिकल टीम की मदद से जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी और शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है।