- Home
- States
- Rajasthan
- देशभर में वायरल हो रही ये राजस्थानी भाभी, बिजनेस घराने की इस बहू की स्टाइल के लाखों दीवाने...
देशभर में वायरल हो रही ये राजस्थानी भाभी, बिजनेस घराने की इस बहू की स्टाइल के लाखों दीवाने...
राजस्थान की एक हाउसवाइफ सोशल मीडिया क्वीन बन चुकी है। जैसे ही वह अपना एक वीडियो शेयर करती हैं लाखों उसे लाइक और कमेंट्स करने लग जाते हैं। करीब 1 मिलियन से ज्यादा तो उनको फॉलोअर्स हो चुके हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
जयपुर. राजस्थान में इन दिनों एक महिला की वीडियोस काफी वायरल हो रही है। वीडियो में महिला साड़ी पहने हुए चलते हुए तो कभी मार्केट में सामान खरीदते हुए नजर आती है। इस महिला की वीडियोस और फोटो को राजस्थान की जनता ने इतना ज्यादा पसंद किया है कि इस महिला के सोशल मीडिया पर करीब 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं।
महज एक साल के अंदर। इतना ही नहीं अब इस महिला की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि जब भी यह कोई पोस्ट डालती है तो महज 1 घंटे में ही उस पर 30,000 से ज्यादा लाइक आ जाते हैं।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं राजस्थान के जयपुर जिले की रहने वाली महिला सविता चौधरी की। जो जयपुर के ही एक बड़े बिजनेस घराने से ताल्लुक रखती है। जो हाउसवाइफ है। इस महिला को सभी वीडियोस में साड़ी में ही देखा जाता है।
वीडियो शूट करने की जगह न तो कोई स्पेशल लोकेशन होती है और ना ही कोई अलग सा सेट। लेकिन लोग अब सविता चौधरी के पहनावे को ही इतने ज्यादा पसंद करने लगे हैं कि उनके कई वीडियो को तो 3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में सविता चौधरी बताती है कि राजस्थानी पहनावे की बात ही अलग है। हालांकि पारंपरिक वेशभूषा बहुत कम लोग पहनते हैं लेकिन साड़ी को भी राजस्थान में राजस्थानी वेशभूषा ही माना जाता है। इसे प्रमोट करने के लिए वह वीडियो अपलोड करती है।
सविता का मानना है कि भले ही हम चाहे कितने ही भी शिक्षित क्यों न हो और कितने ही बड़े जगह क्यों ना रहे हमें कभी भी हमारी संस्कृति को नहीं बोलना चाहिए। सविता कहती है कि आज कई राजस्थानी दूसरे देशों में भी रहते हैं। लेकिन उन्होंने अपने रहन-सहन के तरीके और वेशभूषा सभी को चेंज कर लिया है लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए आज भी विदेशों में राजस्थानी पहनावे और तौर-तरीकों को काफी पसंद किया जाता है।