सार
राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। जहां आज के जमाने में हर जगह नारी की सुनी जाती है। वहीं राजस्थान के एक गांव में नारी दबंगों का अत्याचार सहन कर कर के इतना परेशान हो गई कि उन्हें मौत को ही गले लगाना पड़ा।
श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर में स्थित एक छोटे से गांव में कुछ दिन पहले जिस महिला ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अब उसी की ननंद ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। क्योंकि गांव के कुछ दबंगों द्वारा पहले भाभी को ब्लैकमेल कर गैंगरेप किया जा रहा था। लेकिन जब मन भर गया तो भाभी के माध्यम से ननंद को ब्लैकमेल कर गैंगरेप करने लगे। जब वे हद से ज्यादा परेशान हो गई तो उन्होंने एक के बाद एक सुसाइड कर लिया।
इस तरह ब्लैकमेल कर किया गैंगरेप
गांव के कुछ युवकों ने पहले एक महिला की अश्लील फोटो और वीडियो बना लिये थे। जिन्हें शादीशुदा महिला को दिखाकर उसके साथ बारी बारी से सभी बलात्कार करने लगे। जब आरोपियों का महिला से मन भर गया तो उन्होंने अपनी गंदी निगाह उसकी ननंद पर डाली और महिला को ब्लैकमेल किया कि अगर वह उसकी ननंद से बात नहीं करवाएगी तो ये फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर देंगे।
भाभी के बाद ननंद से गैंगरेप
भाभी ने बदनामी के डर से बचने के लिए इन दबंगों से अपनी ननंद को मिलवा दिया। आरोपियों ने उसकी ननंद को भी डरा धमकाकर उसके साथ गैंगरेप किया। अब वे कभी भाभी के साथ तो कभी ननंद के साथ गैंगरेप करने लगे थे। जिससे वे दोनों काफी परेशान हो चुकी थी। चूंकि ये आरोपी दबंग हैं इसलिए हर कोई उनके खिलाफ बोलने से भी डरता था इसी कारण परेशान होकर करीब तीन माह पहले भाभी ने आग लगाकर सुसाइड कर लिया था।
अब ननंद ने लगाई फांसी
भाभी की मौत के बाद भी ये बदमाश ननंद को नहीं छोड़ रहे थे, उन्होंने ननंद के भी फोटो और वीडियो बना लिये थे। जिसे वे वायरल करने की धमकी देकर बार बार गैंगरेप कर रह थे। जिससे परेशान होकर ननंद ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है।
यह भी पढ़ें: मजदूरी कर बनाई दाल बाटी, ये है आईपीएल की टॉप टीम राजस्थान रॉयल्स
तीनों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने पीड़ित पक्ष के घरवालों व गांव वालों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
यह भी पढ़ें: एक दो रुपए की चिल्लर लेकर नामांकन फार्म भरने पहुंचा उम्मीदवार, गिनते गिनते थक गए कर्मचारी