सार

राजस्थान में दर्दनाक हादसा सामने आ रहा है। यहां कार और बाइक की टक्कर में मां बेटे समेत तीन लोगों की जान चली गई। परिवार मंदिर दर्शन कर लौट रहा था।

टोंक। कहते हैं कि भगवान के दर्शन करने के बाद सब कुछ ठीक-ठाक हो जाता है। लेकिन राजस्थान में भगवान के दर्शन करने गए बाइक सवार लोगों को गाड़ी ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना में मां बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। मां बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मूल रूप से मध्यप्रदेश के हैं रहने वाले
पूरा मामला राजस्थान के टोंक जिले में जयपुर भीलवाड़ा स्टेट हाईवे संख्या 12 का है। जहां बाइक से एक परिवार इलाके के ही डिग्गी कल्याण जी मंदिर में दर्शन करने के लिए मूल रूप से मध्य प्रदेश के गुना जिले के रहने वाले भागचंद, सोम, हरिकिशन, रचना, वैष्णवी, सोनू जयपुर से दो अलग-अलग बाइक पर दर्शन करने के लिए आए थे। ये लोग पिछले लंबे समय से जयपुर में ही रह रहे थे।

बाइकसवार को कार ने मारी टक्कर
इनके साथ कई अन्य लोग भी दो बाइक पर थे। जैसे ही यह मंदिर से निकलकर हाईवे पर आए तो वहां जयसिंहपुरा मोड़ पर इन दोनों को एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइकसवार जमीन पर गिरकर कुछ दूर घिसट गए जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

पढ़ें  राजस्थान में बड़ा हादसा: ट्रेलर और कार के बीच आमने-सामने टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

कार जब्त कर आरोपी चालक की तलाश में पुलिस
घटना में सविता और उसके 2 साल के बेटे सोम और उनके अलावा भागचंद की मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। कार चालक तो मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। पुलिस गाड़ी मालिक का पता लगाने के प्रय़ास के साथ आरोपी चालक की तलाश कर रही है।