सार

राजस्थान में एक सभा को संबोधित करते हुए भजनलाल सरकार के एक मंत्री ने ऐसा बयान दे दिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान हैं। क्योंकि जहां एक और सरकार ​जनसंख्या नियंत्रण के लिए कई कानून बना रही है। वहीं दूसरी और ये मंत्री खूब बच्चे पैदा करने की सलाह दे रहे हैं।

उदयपुर.राजस्थान के उदयपुर जिले से आदिवासी मंत्री बाबूलाल खंराडी ने एक विवादित बयान दे दिया है। वे एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि खूब बच्चे पैदा करो, उनके लिए छत मोदी जी बनवा देंगे। उनके इस भाषण को सुनकर हर कोई हैरान है। उन्होंने इसी दौरान यह भी कहा कि गैस सिलेंडर और सस्ता चाहिए क्या। अभी 450 रुपए में मिल रहा है।

राजस्थान में मंत्री का बयान

राजस्थान में भजन लाल सरकार के मंत्री लोगों को खूब बच्चे पैदा करने की सलाह दे रहे हैं। मंत्री जी का बयान है कि बच्चे खूब पैदा करें, छत मोदी जी बनवा देंगे। ये मंत्री हैं उदयपुर जिले से आने वाले आदिवासी मंत्री बाबूलाल खंराडी। खरांडी जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री हैं और फिलहाल दौरों पर चल रहे हैं। उनकी दो पत्नियां हैं। आदिवासी रित रिवाज के अनुसार उन्होनें दो शादियां की है। वे अभी भी कच्चे मकान में ही रहते हैं।

सभा में बोले खूब बच्चे पैदा करें

दरअसल बाबूलाल खरांडी और उनके समर्थक कल उदयपुर के ही एक आदिवासी इलाके में थे। नाई गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप खूब बच्चे पैदा करें, उनके लिए छत का बंदोबस्त मोदी सरकार कर देगी। छत वे उपलब्ध करा देंगे। सभा में मौजूद लोगों ने उनके इस बयान पर जमकर ठहाके लगाए।

 

यह भी पढ़ें: मामा को कंगाल कर गया भांजा, 73 लाख रुपए का चूना लगाकर फरार, अटका गया बेटियों की शादी

 

रसोई गैस और सस्ती करनी है क्या

उसके बाद उन्होनें पूछने के अंदाज में कहा कि..... रसोई गैस और सस्ती करनी है क्या..... अभी महंगी है तो बताओ......। लोगों ने इस सवाल पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी। हांलाकि अपने इस सवाल के तुरंत बाद खरांडी ने जवाब भी दे दिया। उन्होनें कहा कि अब और ज्यादा फ्री नहीं दे सकते। अभी कई काम करने हैं। सड़कें बनवानी हैं, बिजली का बंदोबस्त करना है। अभी विकास के कई काम बाकि हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के लाखों परिवारों को उज्जवला योजना के तहत चार सौ पचास रूपए में साल के बारह गैस सलेंडर दिए जा रहे हैं। जबकि आम परिवारों के लिए यह नौ सौ रूपए के हैं।

यह भी पढ़ें: कौन है ये 10 साल का लड़का जो 700 किलोमीटर स्केटिंग करते हुए जा रहा राम मंदिर अयोध्या