सार

राजस्थान के उदयपुर शहर में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। रविवार की देर रात हुए इस हादसें में घर के एकलौते चिराग की जान चली गई वहीं दो दोस्त गंभीर हालत में हॉस्पिटल में इलाज जारी है। दरअसल एक्सीडेंट कार की 20 गहरे नाले में गिरने की वजह से हुआ।

उदयपुर (udaipur). राजस्थान के उदयपुर शहर में दर्दनाक सड़क हादसा (road accident) सामने आया है। रविवार रात हुए रोड एक्सीडेंट में दो लोगों की गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं 1 युवक की जान चली गई है। घटना का पता चलते ही आसपास के लोग मदद को दौड़े साथ ही घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। उसके परिजनों को जानकारी दी गई। आज जब पीएम के बाद शव घर पहुंचा तो पूरे घर में रात भर से जारी कोहराम बढ़ गया। घटना पानरवा थाने के पास हुआ।

 दोस्त के साथ चचेरे भाई को लेकर घूमने निकला युवक

दरअसल रविवार की रात कोल्यारी का रहने वाला मुरली कार लेकर किताबतों का वास के रहने वाले रवि के पास आया और घूमने की बात बोली। अपने दोस्त के साथ रवि ने अपने चचेरे भाई चिराग घूमने के लिए गए। तीनों दोस्त घर से निकलकर पानरवा मार्ग पर निकले थे। तभी अचानक मांडवी-भगोरवास पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। तीन पलटन खाने के बाद कार 20 फीट गहरे नाले में गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार तीनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। जब उनको हॉस्पिटल में पहुंचाया गया तो पता चला कि एक युवक की मौत हो चुकी थी जबकि दो की हालत गंभीर थी जिसके चलते झाड़ोल में भर्ती कराया था पर हालत बिगड़ने के बाद उनको उदयपुर रेफर किया गया है। वहीं रवि मेघवाल  की जान चली गई है, जबकि

घर का एकलौते चिराग की गई जान, घर में पसरा मातम

पुलिस जानकारी में सामने आया कि जिस युवक की जान गई है वह अपने घर का इकलौत चिराग था। उसकी दो बड़ी बहने है जिनकी शादी हो चुकी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही युवक की मां अपने होश खो बैठी। वहीं दोनों बहनों का रो रोकर बुरा हाल है। युवक BSTC की स्टडी कर रहा था और हादसे के एक दिन पहले ही अपने घर लौटा था। घरवालों को उम्मीद भी नहीं थी की बेटे को आखिरी बार देख रहे है। पीएम के बाद जैसे ही आज युवक का शव घर पहुंचा वहां चीख पुकार मच गई।

यह भी पढ़े- राजस्थान में सोमवार बना हादसों की रात, रोड एक्सीडेंट में अब तक 9 लोगों की मौतें, 20 से ज्यादा गंभीर घायल