- Home
- States
- Rajasthan
- इंडियन क्रिकेट के सुपरहीरो यानि हार्दिक पांड्या की शादी का गवाह बनेगा राजस्थानः लेक सिटी में होगी व्हाइट वेडिंग
इंडियन क्रिकेट के सुपरहीरो यानि हार्दिक पांड्या की शादी का गवाह बनेगा राजस्थानः लेक सिटी में होगी व्हाइट वेडिंग
- FB
- TW
- Linkdin
राजस्थान में एक और शाही शादी हो रही है। इंडियन क्रिकेट टीम के सुपर हीरो माने जाने वाले क्रिकेटर हार्दिक पंडया अब शादी के बंधन में बंध रहे हैं। वे कल यानि 14 फरवरी वैलेंनटाइन डे को विवाह के बंधन में बंधेगे।
इस शादी में देश दुनिया से गई दिग्गज क्रिकेटर और मेहमान शामिल होंगे। खास बात ये है कि इस शादी में एक अनोखा और नन्हा मेहमान भी शामिल होगा और वह है हार्दिक एवं नताशा का बेटा।
दरअसल हार्दिक और नताशा 31 मई 2020 को कोर्ट मैरिज कर चुके हैं। उसके बाद उनकी संतान हुई। कोर्ट मैरिज के बाद बड़ा आयोजन होना था लेकिन कोरोना काल के कारण सब कुछ शॉर्ट कर दिया गया। ऐसे में हार्दिक और नताशा ने अब चैदह फरवरी को सात फेरे लेने का निर्णय लिया है।
यह शादी खूबसूरत झीलों की नगरी उदयपुर में होने जा रही है। हांलाकि अभी वेन्यू को पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया है। ताकि शादी मीडिया की नजरों में नहीं आ सके।
लेकिन चर्चा है कि उदयपुर में लेक के नजदीक ही एक होटल को इसके लिए चुना गया है। वहां पर आज से लेकर 16 फरवरी तक अलग अलग आयोजन होंगे। चार दिन के लिए पूरे होटल को बुक कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर में पहले भी डेस्टिनेशन वेडिंग हो चुकी हैं। ये शादियां उदय विलास, लीला लेक पैलेस, जग मंदिर पैलेस, फतेह प्रकाश पैलेस जैसे पांच सितारा होटलों में होती रहीं हैं। ये सभी होटल लेक के नजदीक हैं।
साल 2020 से पहले हार्दिक पंड्या बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक को डेट कर रहे थे। इसी डेटिंग के दौरान दोनो में प्रेम बढ़ा और फिर दोनो ने कोर्ट मैरिज कर ली थी।
इसे भी पढ़े- शाही शादियों के लिए फेमस राजस्थान में हुई अनोखी शादी, दुल्हन के पिता ने ऐसा काम कि प्रदेश में हो रही वाहवाही
बात नताशा की तो वे सर्बिया में जन्मी हैं। बैले डांसर, मॉडल और एक्टर हैं। कुछ साल पहले मुंबई आ गई थीं। उसके बाद यहां पर कई एड मूवीज की। फिर बिग बॉस शो में गई। कुछ बालीवुड फिल्में भी की हैं।