Udaipur Shocking News : राजस्थान में उदयपुर के एक होटल में उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब लोगों को पता चला कि यहां कोबरा सांप और उसके18 बच्चे एक साथ मिले हैं। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर सांपों को पकड़ लिया।

DID YOU
KNOW
?
कोबरा की 20 साल उम्र
किंग कोबरा की लंबाई 18 फीट तक होती है। जंगल में यह 20 साल तक जिंदा रह सकता है। सबसे अनोखा फैक्ट- मादा किंग कोबरा अपने अंडों के लिए घोंसले बनाती है।

Udaipur News राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक होटल के बगीचे में कोबरा सांप और उसके 18 बच्चों की मौजूदगी की सूचना मिली। होटल स्टाफ ने तुरंत वन विभाग और वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू टीम को सूचना दी। रेस्क्यू टीम ने सभी को सुरक्षित तरीके से पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया। 

कोबरा सांप एक बार में 12 से 20 अंडे देता

एनिमल एक्सपर्ट डॉ. चमन सिंह चौहान ने बताया कि कबाड़ हटाते ही एक विशाल कोबरा सांप और उसके 18 नवजात बच्चे वहां पाए गए। उन्होंने बताया कि कोबरा सांप एक बार में 12 से 20 अंडे देता है और ये बच्चे कुछ दिन पहले ही अंडों से बाहर आए थे।

कोबरा सांप कितना खतरनाक?

 कोबरा को दुनिया के सबसे विषैले सांपों में गिना जाता है। इसकी एक बूंद ज़हर मानव की जान लेने के लिए काफी होता है। बावजूद इसके, इस घटना ने कोबरा के व्यवहार का एक अनूठा पक्ष भी दिखाया है। उसने अपने किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया, जो आम धारणा से बिल्कुल विपरीत है।

राजस्थान के कई जिलों में सांप के काटने से मौत 

राजस्थान के धौलपुर, भरतपुर, करौली, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जैसे जिलों में हर साल सांप के काटने से दर्जनों मौतें होती हैं। खासकर मानसून और गर्मियों में ये मामले तेजी से बढ़ते हैं।

एंटी-वेनम इंजेक्शन से बच सकती है जान

समस्या केवल सांप के काटने तक सीमित नहीं है। कई ग्रामीण इलाकों में आज भी झाड़-फूंक, तांत्रिक क्रियाओं और देसी इलाज पर विश्वास किया जाता है, जिससे समय पर एंटी-वेनम (Antivenom) इंजेक्शन नहीं मिल पाता और मरीज की मौत हो जाती है।

सांप काटे तो सबसे पहले क्या करें?

  • जान बचाने के जरूरी उपाय शांत रहें, घबराएं नहीं, जितना हो सके शरीर को स्थिर रखें।
  • तुरंत अस्पताल जाएं, देरी जानलेवा हो सकती है। 
  • झाड़-फूंक से बचें, समय ही जीवन है, वैज्ञानिक इलाज ही समाधान है।
  •  एंटी-वेनम इंजेक्शन सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध रहता है, देर न करें।

वन विभाग की अपील वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर और वन विभाग ने अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में सांप या कोई अन्य वन्यजीव दिखाई दे तो तुरंत विभाग को सूचना दें। खुद पकड़ने या डराकर भगाने की कोशिश न करें, क्योंकि यह आपके लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है।