सार
जयपुर. खबर राजधानी जयपुर से है, जहां चाकसू इलाके में देर रात सड़क हुए हादसे में चाचा और भतीजा की मौत हो गई है । दोनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर शहर के रहने वाले थे और करीब 3 महीने पहले ही रोजगार की तलाश में 500 किलोमीटर दूर जयपुर आए थे। वह अपने एक जानकार के साथ कंबल बेचने का काम करते थे और रात में अस्थाई तौर पर बनाए गए टेंट में सोते थे, जो की सड़क किनारे बना हुआ था ।
आधी रात को वो मौत बनकर आया और…
चाकसू पुलिस ने बताया बालाजी होटल के नजदीक देर रात करीब 12:00 बजे की है घटना है। एक कंटेनर जो जयपुर की ओर जा रहा था, उसने सड़क किनारे टेंट में सो रहे चांद बाबू और उसके भतीजे अजहर को कुचल दिया। दोनों को देर रात एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज सवेरे दोनों की मौत हो गई ।
रोजी-रोटी के लिए यूपी से आए थे चाचा भतीजे
चांद बाबू के पास से मिले हुए एक नंबर पर पुलिस ने फोन किया तो नदीम नाम के व्यक्ति ने उठाया । उसने कहा कि दोनों उसके रिश्तेदार हैं और आपस में चाचा भतीजा लगते हैं । दोनों रोजगार की तलाश में जयपुर आए थे और कुछ दिन से कंबल बेचने के लिए उन्हें लगाया था । लेकिन अब उनकी मौत की सूचना मिली है। रिश्तेदार नदीम ने कहा वह जयपुर से बाहर था, दोपहर तक जयपुर पहुंचेगा ।
इसकी गलती से बेवजह मारे गए चाचा-भतीजे
उधर इस एक्सीडेंट के बाद नशे में गाड़ी चला रहे कंटेनर चालक को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया। वह करीब 200 मीटर दूर कंटेनर रोककर आराम से एक ढाबे पर खाना खा रहा था । उसकी गाड़ी से काफी मात्रा में शराब मिली है । दोनों लोगों को कुचलने के बाद उसने डिवाइडर को भी टक्कर मारी थी। वह इतना नशे में था कि पुलिस से भी बदसलूकी करने लगा था।
बाल काटने वाला एक झटके में बन गया लखपति, लेकिन मुंह छिपाता आया नजर