सार

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को भाजपा ने विधानसभा चुनाव में झोटवाड़ा से टिकट दिया है। शनिवार को उन्होंने नामांकन भी भरा है। उनकी नामांकन रैली में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी आए। इस दौरान उन्होंने राज्यवर्धन को लेकर बड़ी बात कही। जानें क्या… 

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार 7 सांसदों को चुनाव में उतारा है। उनमें सबसे प्रमुख सांसदों में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी शामिल हैं। उनको जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वह झोटवाड़ा क्षेत्र के नजदीक के ही रहने वाले हैं। वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रह चुके हैं। पार्टी उनको और भी कई बड़ी जिम्मेदारी राष्ट्रीय लेवल पर दे चुकी है। 

राज्यवर्धन की नामांकन रैली में पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम 
शनिवार को झोटवाड़ा सीट से नामांकन भरने के दौरान निकाली गई रैली में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए। केशव प्रसाद मौर्य ने बातों ही बातों में राज्यवर्धन सिंह को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी। 

पढ़ें कौन हैं ये दो महिला नेता जो टिकट कटने पर फूट-फूटकर रो पड़ीं, यहां देखें

राज्यवर्धन को केवल विधायक नहीं बनाना…
दरअसल केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को सिर्फ विधायक बनने के लिए ही मैदान में नहीं उतारा है, बल्कि उन्हें लेकर और भी गई तैयारी चल रही है। उसके बाद वे कुछ देर मुस्कुराए और फिर अगले सवालों के जवाब देने में लग गए। केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर भाजपा राजस्थान में जीत दर्ज करती है तो राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी मुख्यमंत्री की रेस में शामिल रहने वाले हैं। वह पीएम मोदी के पसंदीदा नेताओं में से एक हैं।

पढ़ें Rajasthan Election 2023: महेश जोशी की सीट से आरआर तिवाड़ी ने भरा नामांकन, नाराज समर्थक धरने पर बैठे

राजस्थान चुनाव अगले साल की तैयारी
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राजस्थान का यह चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं है, यह अगले साल की तैयारी है। केशव प्रसाद ने कहा कि राम जन्मभूमि को लेकर 500 साल से लड़ाई चल रही थी, आखिर जब भाजपा की सरकार सत्ता में आई तो इस मसले का हल निकला। अब 22 जनवरी 2024 को राम जन्मभूमि पर बड़ा आयोजन होने वाला है। भव्य राम मंदिर बन रहा है।‌ पूरी दुनिया देख रही है।  

कांग्रेस ने 5 में केवल भ्रष्टाचार फैलाया
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब समय आ गया है कि भाजपा को जिताया जाए।‌ कांग्रेस सरकार 5 साल से लगातार भ्रष्टाचार कर रही है और उनके दावे खोखले साबित हो रहे हैं।‌ 5 साल से जनता त्रस्त है, रोजगार छीन रहे हैं। पेपर लीक हो रहे हैं। युवाओं का भविष्य खराब रहा है। ऐसे में अब समय आ गया है कि कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंका जाए और विकास के लिए भाजपा को लाया जाए।