us vice president india visit : अमेरिकी उपराष्ट्रपति 21 अप्रैल को जयपुर पहुंचेंगे और आमेर किला, सिटी पैलेस, जंतर-मंतर और ताजमहल का दौरा करेंगे। राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।
जयपुर. us vice president india visit : भारत और अमेरिका के रिश्तों को और मजबूत करने के मकसद से अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी ऊषा वेंस के साथ 21 अप्रैल की रात जयपुर पहुंच रहे हैं। उनका यह दौरा तीन दिन का होगा, जिसमें वह जयपुर और आगरा के प्रमुख ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का दौरा करेंगे।
जयपुर की इस 7 स्टार होटल में रूकेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति 21 अप्रैल को रात 9:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वह सीधे होटल रामबाग पैलेस जाएंगे, जहां उनका रुकने का इंतजाम किया गया है। उसी रात वह होटल में एक स्वागत समारोह में हिस्सा लेंगे।
जानिए कब कहां जाएंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति
22 अप्रैल को उनका दिन सुबह 9 बजे आमेर किला घूमने से शुरू होगा। इसके बाद वे सिटी पैलेस और जंतर-मंतर भी जा सकते हैं। दोपहर के समय वह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक खास कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम को अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से प्रस्तावित है। इस दौरान भारत और अमेरिका के आपसी सहयोग, व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों पर चर्चा की जाएगी।
आगरा TO जयपुर सफर करेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति
- 23 अप्रैल को सुबह 9 बजे वे आगरा रवाना होंगे, जहां वे विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दौरा करेंगे। करीब तीन घंटे ताजमहल में रुकने के बाद वे फिर से जयपुर लौटेंगे और जयपुर सिटी पैलेस देखने जाएंगे।
- यह संक्षिप्त दौरा 24 अप्रैल की सुबह खत्म होगा, जब वे सुबह 6:30 बजे वाशिंगटन के लिए रवाना होंगे। इस दौरान सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं ताकि कार्यक्रम शांति और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो।
