Netra Mantena Royal Wedding : अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन राजू रामलिंगन की बेटी नेत्रा की रॉयल वेडिंग उदयपुर में हो रही है। जिसमें डोनाल्ड ट्रंप जूनियर शामिल हुए। यह वही राजू हैं जिन्होंने 2017 में तिरुपति को 28 किलो सोने की माला दान की थी। ।
उदयपुर के जग मंदिर आइसलैंड पैलेस में हो रही रॉयल वेडिंग की इस समय पूरी दुनिया में चर्चा है। यह शादी अमेरिका के अरबपति बिजनेसमैंन राजु रामलिंगन मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की है। यह वेडिंग तब और ज्यादा चर्चा में आ गई जब US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मेरिज में शामिल होने के लिए भारत आए हैं। तो आइए जानते हैं कौन हैं बिजनेसमैंन राजु रामलिंगन मंटेना...
कौन हैं अमेरिकी बिजनेसमैन राजू रामलिंगन
राजु रामलिंगन मंटेना मूल रूप से दक्षिण भारत के रहने वाले हैं। उनके पिता सालों पहले अमेरिका शिफ्ट हो गए थे। मंटेना का मुख्य कारोबार दवाओं का है। वह इंजेनस फार्मास्युटिकल्स कंपनी के चेयरमैन हैं। उनका बिजनेस मुख्य रुप से अमेरिका, स्विट्जरलैंड और भारत में फैला हुआ है। राजू रामलिंगन की गिनती अमेरिका के टॉप उद्योगपतियों में होती है।
28 किलो की सोने की माला मंदिर में की दान
बता दें कि फार्मा लीडर राजू रामलिंगन भारत में सबसे पहले उस वक्त चर्चा में आए थे। जब उन्होंने साल 2017 में तिरुपति बालाजी को 28 किलो सोने से बनी सहस्रनाम माला भगवान के लिए दान की थी। उस दौरान इस माला की कीमत 8.36 करोड़ रुपए थी। इस माला की खासियत यह थी कि इसमें 1008 सोने के सिक्के जड़े गए थे और हर सिक्कों पर भगवान वेंकटेश्वर का नाम लिखा था। कहने को जरूर मंटेना अमेरिकी नागरिक हैं। लेकिन आज भी वह दिल से भारतीय हैं। तभी तो अमेरिका को छोड़कर उदयपुर से बेटी की शादी करने आए हैं।
कौन हैं नेत्रा मंटेना के पति वामसी गदिराजू
वामसी गदिराजू के साथ उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाली हं। वामसी सुपरऑर्डर नाम की कंपनी के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं। उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है। 2024 में, उन्हें और उनके को-फाउंडर को सुपरऑर्डर में उनके काम के लिए फूड एंड ड्रिंक्स कैटेगरी में फोर्ब्स की 30 अंडर 30 लिस्ट में चुना गया था।


