सार

नागौर में एक सरकारी स्कूल की पीटीआई से प्रिंसिपल ने अश्लील हरकत की। शिकायत पर मैनेजमेंट ने जिस अधिकारी को मामले की जांच सौंपी उसने भी डाली बुरी नजर तो महिला ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट। 

नागौर। जिले के एक सरकारी स्कूल की महिला पीटीआई ने स्कूल के प्रिसिंपल और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बड़ी बात ये है कि पीटीआई ने जिसके खिलाफ मैनेजमेंट को शिकायत दी थी उसकी को जांच का जिम्मा दे दिया गया। इसके बाद मामला बढ़ गया और बात थाने पहुंच गई। अब पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। 

प्रिंसिपल समेत तीन पर मुकदमा
नागौर जिले के एक सरकारी स्कूल में शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक के पद पर काम करने वाली तीस साल की युवती ने प्रिंसीपल, जिला शिक्षा अधिकारी और उप जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उसने आरोप लगाया है स्कूल में प्रिसिपल उस पर गलत नजर रखता था। कई बार गलत तरीके से छुआ और बाद में गलती होने की माफी मांगी। 

पढ़ें शिक्षक ने छेड़खानी पर छात्र को फटकारा तो फोन कर बुला लिया दोस्तों को, जानें फिर क्या हुआ

लाइब्रेरी बुलाकर रेप की कोशिश
आरोप है कि 25 जुलाई को प्रिंसिपल ने उसे अपने कमरे में बुलाया और इंटर्नशिप का चार्ज देने के बहाने उसे गलत जगहों पर छुआ और साथ बिठाने की कोशिश की। इसके साथ ही उससे कुछ आपत्तिजनक बातें की जिसपर महिला पीटीआई वहां से चली गई। उसके बाद उसे फिर से लाइब्रेरी में बुलाया और वहां रेप की कोशिश की। जब पानी सिर के उपर जाने लगा तो पीटीआई ने जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर दी। 

जांच अधिकारी ने भी की अभद्रता
जिला शिक्षा अधिकारी ने उप जिला शिक्षा अधिकारी को जांच करने के लिए स्कूल में भेजा और वहां पर दोनों के बयान दर्ज किए गए। इस पर उप जिला शिक्षा अधिकारी ने पीटीआई को अलग से कमरे में बुलाया और कहा कि तुम मुझे कॉपरेट करो, मेरा साथ दो तो मैं इस प्रिसिंपल को ही निपटा दूंगा। इसके खिलाफ केस बना दूंगा। पीटीआई ने विरोध किया और वहां से चली गई। महिला पीटीआई ने अब पुलिस थाने में केस दर्ज कराया  है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।