सार
जयपुर में चुनार प्रचार में गए एक युवक की मौत के मामले में हंगामा खड़ा हो गया है। पिता ने आरोप लगाया है कि उसे चलती कार से फेंका गया है। परिजन थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं।
जयपुर। जयपुर जिले में 2 दिन पहले सड़क हादसे में घायल होकर अस्पताल पहुंचे अभिमन्यु शर्मा की कल देर रात मौत हो गई। 2 दिन से उसका इलाज अस्पताल में चल रहा था, लेकिन देर रात अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ी और उसकी जान चली गई। उसकी मौत के बाद अब मुरलीपुरा थाने पर ब्राह्मण समाज और राजनीतिक पार्टियों का प्रदर्शन चल रहा है। आरोप है कि वह दीया कुमारी और नितिन गडकरी की रैली में गया था। वहीं उसे किसी ने चलती कार से गिरा दिया।
थाने के बाहर प्रदर्शन
मुरलीपुरा थाने के बाहर प्रदर्शन में बैठे अभिमन्यु के पिता अजय शर्मा ने कहा कि बेटा फोटोग्राफी का काम करता था। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ परसों घर से गया था। बाद में पता चला कि वह भाजपा नेता की रैली में चला गया था। दो दिन पहले विद्याधर नगर इलाके में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी दीया कुमारी के समर्थन के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जयपुर आए थे और उनके पक्ष में सभा की थी। इस सभा के लिए अभिमन्यु भी कुछ साथियों के साथ स्कॉर्पियो में बैठकर जा रहा था। अचानक उसे किसी ने धक्का दिया और वह सड़क पर जा गिरा।
पढ़ें राजस्थान में बड़ा हादसा: ट्रेलर और कार के बीच आमने-सामने टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
पिता का कहना है कि बेटे को लापरवाही पूर्वक किसी ने मार डाला। इस घटना के बाद स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल भी थाने पहुंचे हैं। उनका कहना है कि अभिमन्यु की हत्या की गई है। उधर, मुरलीपुरा पुलिस हर आरोप की जांच पड़ताल कर रही है।