सार
आगरा में स्टेशन रोड पर बड़ा हादसा सामने आय़ा। यहां धर्मशाला के पास चल रहे खुदाई कार्य के चलते कई मकान ढह गए। मामले की जानकारी मिलने पर राहत और बचाव का काम किया गया।
आगरा: स्टेशन रोड पर स्थित धर्मशाला के पास गुरुवार को बड़ा हादसा सामने आया। यहां खुदाई के चलते कई मकान गिर गए। मकान गिरने के कारण कई लोग मलबे के नीचे ही दब गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीमों ने राहत और बचाव काम की शुरुआत की।
खुदाई के चलते कमजोर हो गई थी नींव
आगरा सिटी स्टेशन रोड पर सामने आए इस भीषण हादसे का कारण धर्मशाला में चल रहा खुदाई कार्य बताया जा रहा है। खुदाई के चलते ही नींव कमजोर हुई और मकान धराशाई हो गए। इस बीच कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची हुई है। इस बीच प्रशासन की ओर से एक बच्ची के मलबे में दबे होने की पुष्टि की गई। हालांकि आसपास के लोगों का कहना है कि बच्ची के अलावा अन्य लोग भी इस मलबे के नीचे दबे हुए हैं।
3 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया
प्रशासन की ओर से हादसे के बाद बच्ची समेत 3 लोगों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य अभी भी लगी हुई हैं और मलबे को हटाने का काम वहां पर जारी है। पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है। इस हादसे के बाद आसपास के लोगों ने भी दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से हादसे का संज्ञान लिया गया है। इसी के साथ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सुबह तकरीबन साढ़े सात बजे हुए। स्थानीय लोगों ने हादसे को लेकर धर्मशाला ट्रस्ट पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विरोध के बावजूद ठेकेदार के द्वारा खुदाई करवाई जा रही थी। बेसमेंट में हो रही खुदाई के चलते ही यह हादसा हुआ है।