Akhilesh Yadav Brother Wedding : इटावा के सैफई में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव का विवाह  धूमधाम से संपन्न हुआ। जिसमें पूरा यादव कुनबा पहुंचा। इस दौरन सासंद डिंपल यादव ने देवर की शादी में जमकर डांस किया।

UP Saifai News : यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के परिवार में खुशियों का जश्न है। क्योंकि उनके चाचा स्वर्गीय राजपाल यादव के छोटे बेटे आर्यन यादव की शादी इटावा के सैफई में धूमधाम से संपन्न हुई। जिसमें पूरा परिवार शामिल हुआ। वहीं सांसद डिंपल यादव ने अपने देवर की शादी में अपनी बेटी अदिति के साथ मिलकर जमकर डांस किया। सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

देवर की शादी में डिंपल यादन ने किया जमकर डांस

सपा सांसद डिंपल यादव ने अपने देवर आर्यन यादव की शादी में बारात लगते समय जमकर डांस किया। इतना ही नहीं डिंपल दूल्हे के स्टेज तक लेकर पहुंची। उन्होंने फैमिली के इस उत्सव को खूब एन्जॉय किया। वहीं अखिलेश की बेटी अदिति यादव ने भी चाचा की शादी में खूब डांस किया।

अखिलेश के भाई की दुल्हन कौन हैं?

बता दें कि अखिलेश यादव की बहू यानि आर्यन यादव की दुल्हन लद्दाख की रहने वाली हैं। जिनका नाम सेरिंग है। इस विवाह सैफई महोत्सव पंडाल में धूमधाम से हुआ। जिसमें अखिलेश यादव, डिंपल यादव और प्रोफेसर रामगोपाल यादव समेत हजारों की संख्या में लखनऊन से लेकर सैफई के लोग शामिल हुए। परिवार के सभी लोगों ने एक साथ स्टेज पर जाकर दूल्हा दुल्हन को को आशीर्वाद भी दिया।

अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव के पैर छुए

यादव परिवार के इस महोत्सव में अपर्णा यादव भी अपने पति और बच्चों के साथ पहुंची थीं। उन्होंने शादी में पहुंचकर सबसे पहले अखिलेश यादव के पैर छुए। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर लिखा-सैफई में आयोजित पारिवारिक समारोह में सम्मिलित होकर परिवार में हम सभी के प्रिय चि.आर्यन और बहू आयुष्मती सेरिंग को विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। परिवार के बीच यह शुभ अवसर सभी के लिए आनंद, प्रेम और एकता का मधुर क्षण रहा। नवविवाहित दम्पति का जीवन स्नेह, सम्मान और अधिक दिखाएं

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…