सार
उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। असद का रिश्ता डॉ. अखलाक की बेटी से तय था और सही समय का इंतजार किया जा रहा था। हालांकि उससे पहले ही यह एनकाउंटर हुआ।
प्रयागराज: असद के एनकाउंटर से जितना बड़ा झटका माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार को लगा है उतना ही झटका डॉ. अखलाक के परिवार को भी लगा है। उमेश पाल हत्याकांड मामले में डॉ. अखलाक का नाम सामने आने के बाद उसे एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद डॉ. अखलाक की पत्नी आयशा नूरी को भी हत्याकांड का आरोपी बनाया गया था।
असद और डॉ. अखलाक की बेटी का तय हो चुका था रिश्ता
आपको बता दें कि असद की शादी कुछ माह बाद ही होने वाली थी। असद और डॉ. अखलाक (असद के फूफा) की बेटी का निकाह तय हो चुका था। 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड से पहले ही दोनों परिवारों का रिश्ता तय हुआ था। अखलाक और अतीक के परिवार के बीच बातचीत भी चल रही थी। हालांकि उमेश पाल हत्याकांड में असद का नाम सामने आने के बाद दोनों परिवार मामले के शांत होने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि इसी बीच असद पर 5 लाख का इनाम भी घोषित कर दिया गया।
फरार शूटर्स की चल रही है तलाश
ज्ञात हो कि असद जिस दौरान मेरठ पहुंचा था तो वह डॉ. अखलाक के घर पर ही रुका था। अखलाक ने शूटर्स की आर्थिक मदद भी की थी। इसके बाद असद और गुलाम दिल्ली और अन्य जगहों पर छिप रहे थे। आखिरकार गुरुवार को वह एसटीएफ के हत्थे चढ़े और उनका एनकाउंटर कर दिया गया। वहीं इस एनकाउंटर के बाद जो शूटर्स फरार चल रहे हैं उनकी कुंडली भी खंगाली जा रही है। इस बीच माना यह भी जा रहा है कि मामले में फरार चल रहे शूटर्स जल्द ही सरेंडर भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि असद का झांसी में एनकाउंटर उस दौरान हुआ जब अतीक अहमद को पेशी के लिए प्रयागराज लाया गया था। असद के एनकाउंटर की जानकारी मिलते ही अतीक अहमद कोर्ट में रोने लगा था।