सार

माफिया अतीक अहमद के बेटे अली के नाम से एक पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पत्र की सत्यतता को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है। पत्र में भाजपा और सपा को वोट न देने की अपील की गई है।

प्रयागराज: यूपी निकाय चुनाव में अब माफिया अतीक अहमद के परिवार की एंट्री हो गई है। अतीक अहमद के जेल में बंद बेटे अली अहमद का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि यह पत्र अली के द्वारा ही जारी किया गया या किसी अन्य के द्वारा इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। लेकिन वायरल हो रहे पत्र के नीचे अली अहमद का नाम लिखा हुआ है। इस पत्र में निकाय चुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी को हराने की अपील की गई है। पत्र में कहा गया है कि उसके पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की मौत के लिए बीजेपी के साथ ही समाजवादी पार्टी भी जिम्मेदार है। लिहाजा चुनाव में मुसलमानों से मिलकर दोनों ही पार्टियों को हराने की अपील की गई।

सपा और भाजपा को वोट ने देने की अपील की गई

अतीक अहमद के बेटे अली के नाम से वायरल हो रही चिट्ठी में लिखा गया है कि 'मैं अली अहमद, मरहूम अतीक अहमद का बेटा आप लोगों से गुजारिश करता हूं कि मेरे बुजुर्गों, मेरे भाई, मेरी मां, बहन आप लोग हालात देख रहे हैं। किस तरहसे मेरे वालिद, मेरे चाचा अशरफ, मेरे भाई असद का एनकाउंटर कर दिया गया। अब हमको भी मारने की साजिश की जा रही है। आप भाइयों से इतनी विनती कर रहा हूं जितना हाथ भाजपा योगी आदित्यनाथ का है उतना ही समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव का है। मैं आप लोगों से गुजारिश करता हूं कि भाजपा और समाजवादी पार्टी को वोट न दें। अगर आप लोगों के मन में मेरे अब्बा के लिए थोड़ी सी भी जगह है तो आप लोग उनकी बात का ध्यान रखिए। मेरी वालिदा का एनकाउंटर करने के लिए पुलिस लगी हुई है।'

 

पत्र के नीचे लिखा हुआ है अली अहमद का नाम

पत्र में आगे लिखा गया कि 'इतना इशारा ही आप लोगों के लिए काफी है। आप किसी के भी बहकावे में नहीं आएंगे। बस आप से इतनी गुजारिश है कि आप लोग मेरी इन बातों पर गौर फरमाएं।' इस पत्र पर अतीक अहमद, अशरफ और असद की फोटो लगी हुई है। पत्र के नीचे अली अहमद पुत्र मरहूम अतीक अहमद का नाम लिखा हुआ है। हालांकि एशियानेट न्यूज हिंदी वायरल हो रहे इस पत्र की पुष्टि नहीं करता है।

उमेश पाल की हत्या से पहले असद ने 13 दिन में उड़ाए 6 लाख रुपए, पेमेंट हिस्ट्री खंगालने में जुटी पुलिस, खुलेंगे कई राज