सार

नए साल से ठीक पहले शनिवार को जैविक बम के हमले से अफरातफरी मच गई। संदिग्ध युवक को पकड़ लिया गया। बम स्क्वायड को बुलाकर तुरंत विस्फोटक को डिफ्यूस किया गया। इस दौरान पर्यटक भी सहमे रहे लेकिन जब उन्हें पता चला कि ये मॉकड्रिल था तब उनकी जान में जान आई। 

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में विश्व धरोहर ताज महल पर शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक संदिग्ध युवक ने जैविक बम से हमला कर दिया। ताज महल पर जैविक बम के साथ हमले से वहां मौजूद पर्यटकों में हड़कंप मच गया। पुलिस औऱ सिक्योरिटी गार्ड ने मिलकर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। हालांकि बाद में पता चला कि ये मॉकड्रिल था। 

बैग में जैविक बम के साथ पहुंचा युवक
दोपहर तीन बजे करीब मॉकड्रिल के लिए ताज महल पर बैग में जैविक बम के साथ संदिग्ध युवक पहुंचा। इस दौरान युवक ने बैग को ताजमहल के पूर्वी गेट के पास रखा और जाने लगा। जब बैग से अचानक धुंआ निकलने लगता है और सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। पास खड़े दो जवान भी बेहोश हो जाते हैं। इसके पर्यटकों की भी नजर पड़ती है तो वह भी इस जैविक बम के अटैक से हदस जाते हैं।

एनडीआरएफ की टीम ने बम डिफ्यूज किया
चारों तरफ अफरातफरी मच गई। फिर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। मौके पर अनाउंसमेंट किया गया और पर्यटकों को बैग से दूर रहने की चेतावनी दी गई। इसके बाद टीम ने बम डिस्पोजल सूट पहनकर बैग को कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया फिर उसे डिफ्यूज किया गया। इस दौरान पुलिस भी पहुंच गई।

जब पता चला मॉकड्रिल
पर्यटकों को जब तक मॉकड्रिल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी वे बहुत ज्यादा सहमे नजर आ रहे थे। कोई अपने बच्चों को संभलने लगा था तो कोई परिवार को लेकर बैग से दूर जाते दिख रहा था। लेकिन जैसे ही लोगों को पता चला कि यह वास्तव में कोई बम अटैक नहीं मॉकड्रिल था वे रिलैक्स हो गए। यही नहीं आपस में हंसी मजाक भी करते दिखे।