Ayodhya Blast News :रामनगरी अयोध्या में एक धमाके से पूरा मकान गिर गया है। जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि हादसे की वजह क्या है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
Uttar Pradesh News : अयोध्या में बड़े के हादसे की खबर सामने आई है। जहां राम मंदिर से करीब 25 किमी दूर एक बड़ा धमाका हो गया, जिससे पूरा मकान ढह गया और पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले पांचों सदस्य एक ही परिवार से संबंध रखते हैं। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस-प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी और सीओ फोर्स के साथ पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने आसपास के घरों को खाली कराया और लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है।
यह भी पढ़ें-UP Encounter News: 8 साल की फरारी के बाद बरेली पुलिस की गोली का शिकार बना खूंखार शैतान!
दिवाली से पहले हो गया बड़ा धमाका
दरअसल, यह भयानक हादसा पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम हुआ। जहां अचानक से हुए एक धमाके से मकान गिर गया है। इस घटना के बाद अफरा तमरी मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी पहुंची। अभी इस बात की वजह सामन नहीं आई है, लेकिन शुरूआती जांच कि मानें तो हादसे की वजह पटाखा है या गैस सिलेंडर हो सकती है। वहीं घटना स्थल से फटा कुकर और सिलेंडर मिला है।
एक धमाका हुआ और पिता के चीथड़े उड़ गए
जिन लोगों की इस हादसे में मौत हुई है पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है। पांचों सदस्य एक ही परिवार से तालुक रखते हैं। परिवार के मुखिया पिता, दो बेटे, एक बेटी और साली की मलबे में दबकर मौत हो गई। वहीं, पत्नी लापता है। रेस्क्यू टीम उनकी तालश कर रही है। पुलिस ने बताया कि रामकुमार गुप्त उर्फ पारसनाथ गांव के बाहर मकान बनवाकर रहते थे, गुरूवार शाम 7 से 8 बजे के बीच अचानक उनके घर पर एक धमाका हुआ और पूरा मकान गिर गया। जिसमें उनका पूरा परिवार मलबे में दब गया। खबर लगते ही पुलिस पहुंची शवों को मलबे से बाहर निकाला गया। एक शव की हालत बहुत बुरी है, पूरी तरह से चिथड़े हुए गए।
