Bareilly Encounter News: बरेली में गुरुवार तड़के पुलिस और SOG टीम की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी डकैत इफ्तेखार अली उर्फ सोल्जर मारा गया। गोली लगने से SOG जवान घायल हुआ, जबकि आरोपी का साथी फरार है। SSP अनुराग आर्य ने मौके पर पहुंच स्थिति संभाली।
Bareilly Police Encounter: उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार तड़के पुलिस और SOG टीम की एक बड़ी कार्रवाई हुई। पुलिस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी कुख्यात डकैत इफ्तेखार अली उर्फ सोल्जर उर्फ शैतान मारा गया। एनकाउंटर के दौरान SOG का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया। फरार साथी की तलाश में पुलिस ने इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
कौन था ये इनामी डकैत ‘सोल्जर उर्फ शैतान’, जिसे बरेली पुलिस ने ढेर किया?
इफ्तेखार अली का अपराध जगत में लंबा इतिहास रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, उसके खिलाफ सात जिलों में 19 संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। इनमें हत्या, डकैती और लूट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। 2006 में उसने बरेली के फरीदपुर इलाके के पचौमी मंदिर के पुजारी की हत्या कर डकैती की थी। 2012 में वह बाराबंकी जेल से पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था और आठ साल तक भूमिगत रहा। उस वक्त उसके सिर पर 50 हजार रुपये का इनाम था, जो बढ़ाकर एक लाख कर दिया गया। इफ्तेखार कासगंज के बरी चौक इलाके का रहने वाला था, लेकिन फरारी के दौरान वह गाजियाबाद और उत्तराखंड सीमा पर गैंग चलाता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह नाम और पते बार-बार बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा।
एनकाउंटर कैसे हुआ? सुबह साढ़े चार बजे गूंजी गोलियां!
पुलिस ने इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर इफ्तेखार की लोकेशन ट्रेस की थी। गुरुवार तड़के करीब 4:30 बजे नैनीताल रोड के बिलवा पुल के पास उसकी मोटरसाइकिल को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन उसने रुकने के बजाय गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में इफ्तेखार मौके पर ही ढेर हो गया। इस दौरान SOG के हेड कांस्टेबल राहुल को भी पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एनकाउंटर साइट से क्या मिला?
पुलिस ने मौके से 32 बोर की पिस्टल, दो मैगजीन, 17 जिंदा कारतूस, 28 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठे किए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। SSP अनुराग आर्य ने खुद मौके पर पहुंचकर पूरी कार्रवाई की निगरानी की।
फरार साथी की तलाश तेज, अपराधियों में दहशत
पुलिस ने इफ्तेखार के फरार साथी की पहचान फिलहाल गुप्त रखी है, लेकिन सूत्रों के अनुसार वह उसका पुराना साथी है। नैनीताल रोड और आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। SSP अनुराग आर्य ने कहा- “पुलिस पर गोली चलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। फरार आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा।” इस एनकाउंटर के बाद बरेली और आसपास के जिलों में अपराधियों में दहशत है। SSP आर्य के नेतृत्व में चल रहा ‘ऑपरेशन क्लीन’ अब तक कई कुख्यात अपराधियों को ढेर कर चुका है।
