सार
यूपी के बरेली में हत्यारोपी के घर में आग लगाए जाने और पुलिस पर पथराव का मामला सामने आया है। इस मामले में दारोगा की ओर से केस दर्ज करवाया गया है। मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।
बरेली: थाना नवाबगंज के कुंडरा कोठी में दबंगों ने हत्या के आरोपी के घर में आग लगा दी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम पर भी पथराव किया गया। इस पथराव की घटना में होमगार्ड घायल हो गया। बताया गया कि हमलावर हत्या के आरोपी से बदला लेना चाहते थे। इसी के चलते उन्होंने घर में आग लगा दी।
पुलिस के जाते ही घर में लगा दी गई आग
गौरतलब है कि कुंडरा कोठी के रहने वाले नन्हे नाथ गांव के ही बबलू की हत्या के आरोप में जेल में बंद है। यह घटना दिसंबर में सामने आई थी और उसके बाद से नन्हे के परिजन दूसरे गांव में रह रहे हैं। मंगलवार की रात को नन्हे के पिता मुन्ना नाथ घर का कुछ सामान निकालने के लिए पुलिस के सामने अपने घर पहुंचे हुए थे। सामान निकालकर मुन्ना नाथ पुलिस से साथ वापस चले गए और फिर दबंगों ने उनके घर में आग लगा दी।
7 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ केस
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दोबारा मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया। आग बुझाने के दौरान ही दबंग वहां पर वापस आ गए और पुलिस की टीम पर पथराव शुरू कर दिया। मौके पर होमगार्ड को चोट भी आई। पुलिस ने इस मामले में संजीव, रवि गोस्वामी, राजेंद्र पाल, दीपक, विवेक, विशाल और अमन को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच गांव में फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है। घटना को लेकर दारोगा ने 7 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। बताया गया कि आरोपी का घर फूंकना और पुलिस की टीम पर हमला तकरीबन ढाई माह पहले हुई बबलू की हत्या की घटना का प्रतिशोध थी। उसी घटना का बदल पीड़ित पक्ष नन्हेनाथ के पिता से लेना चाहता था। हालांकि अब खुद वह परिवार मुकदमे और कानूनी कार्रवाई के दायरे में फंस गया है।
यूपी बजट 2023-24: काली शेरवानी से लेकर मंत्रियों को धक्का देने तक, आज चर्चाओं में रही ये Photos