Bareilly Development Boost: सीएम योगी ने बरेली में ₹2264 करोड़ की 545 परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। 6000 से अधिक युवाओं को नौकरी पत्र, पुलिस भर्ती में बेटियों की भर्ती एवं रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री का ऐलान किया।
CM Yogi Bareilly Visit :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को नाथ नगरी बरेली के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान सीएम ने रक्षाबंधन से पहले बरेली वासियों को कई तोहफे दिए। सीएम ने ₹2264 करोड़ की लागत से जुड़ी 545 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही 6000 युवाओं को नियुक्ति पत्र, पुलिस भर्ती में 12,000+ बेटियां शामिल और रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए तीन दिन तक फ्री बस यात्रा की घोषणा की।
बरेली वालों के लिए सीएम योगी ने खोला खजाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बरेली को ₹2264 करोड़ की 545 परियोजनाओं का तोहफा मिला है, जिसमें ₹1258 करोड़ की 222 परियोजनाओं का लोकार्पण और ₹1004 करोड़ की 322 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। इनमें नाथ गलियारा, बाढ़ सुरक्षा, ब्रिज, बाईपास, सड़क चौड़ीकरण, युनानी मेडिकल कॉलेज, ग्रामीण पेयजल योजना, ऊर्जा विभाग और नगर निगम की योजनाएं शामिल हैं। नाथ गलियारे के अंतर्गत अलखनाथ, त्रिपठीनाथ, गोपेश्वरनाथ, पशुपतिनाथ जैसे मंदिरों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
सीएम योगी ने बरेली में बांटे 6 हजार नियुक्ति पत्र
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रोजगार मेले के माध्यम से चयनित 6000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। सीएम योगी ने "मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना" का लाभ लेने के लिए युवाओं के प्रेरित करते हुए कहा कि इस योजना में चयनित युवाओं को ₹5 लाख तक गारंटी मुक्त और ब्याज मुक्त ऋण, समय पर पुनर्भुगतान पर ₹7.5 लाख और फिर ₹10 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले सरकारी नौकरियों पर ‘बंदरबांट’ होती थी। चाचा, भतीजा और रिश्तेदार वसूली में जुट जाते थे। लेकिन पिछले 8 वर्षों में 8.5 लाख युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरियां दी गई हैं।”
यूपी में तीन दिन फ्री चलेंगी बस, कोई किराया नहीं
मुख्यमंत्री ने आगामी रक्षाबंधन (8, 9 और 10 अगस्त) पर प्रदेश भर की बसों में महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा की घोषणा की और कहा कि यह व्यवस्था नगर परिवहन और परिवहन निगम की बसों में एक सहयात्री के साथ लागू होगी। उन्होंने स्वच्छता को नागरिक जिम्मेदारी बताते हुए स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी से पहले विशेष स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की।
