बरेली में एक विधवा महिला के साथ फर्जी नाम बताकर प्रेमजाल में फंसाने, शोषण करने और जबरन गर्भपात कराने का गंभीर मामला सामने आया है। जांच में युवक की असली पहचान शोएब अब्बासी के रूप में उजागर हुई। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पहचान छिपाकर रिश्तों का दुरुपयोग करने की गंभीरता पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक हिंदू विधवा महिला ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने अपना नाम बदलकर पहले दोस्ती और फिर प्यार का झांसा दिया, एक साल तक उसकी आबरू से खेलता रहा और गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात करा दिया। सच सामने आने पर पीड़िता की दुनिया जैसे ठहर गई और वह न्याय की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर है।
इंस्टाग्राम रिक्वेस्ट से लेकर प्यार के वादे तक- यही बना फरेब का रास्ता
पीड़िता के मुताबिक मामला थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर का है। महिला ने बताया कि कुछ समय पहले उसके इंस्टाग्राम पर पवन नाम के युवक की रिक्वेस्ट आई। बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ती गईं। पहली मुलाकात बरेली में पड़ोस में हो रही एक शादी के दौरान हुई। वहीं से मुलाकातों का सिलसिला तेज हुआ और रिश्ते गहरे होने लगे। युवक ने शादी का वादा कर पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसी दौरान महिला गर्भवती हो गई, लेकिन आरोप है कि युवक ने दबाव बनाकर जबरन गर्भपात करा दिया।
यह भी पढ़ें: UP: किसानों की बल्ले-बल्ले! योगी सरकार ने गन्ना भुगतान में तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड्स
जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच- पवन नहीं, शोएब अब्बासी
शादी की बात आते ही युवक टालमटोल करने लगा। इसके बाद महिला ने खुद जांच शुरू की। जब वह उसके घर पहुंची तो सामने आया कि जिसे वह पवन समझ रही थी, उसका असली नाम शोएब अब्बासी है। महिला का दावा है कि शोएब पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। यही नहीं, आरोप है कि अब वह पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बना रहा है। सच सामने आने के बाद पीड़िता के मुताबिक उसकी मानसिक स्थिति बेहद खराब हो गई और वह सीधे थाने पहुंची।
पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप, न्याय के लिए संघर्ष कर रही पीड़िता
पीड़िता का यह भी कहना है कि पुलिस के पास शिकायत लेकर जाने पर उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया। महिला ने आरोप लगाया कि न सिर्फ शिकायत दर्ज नहीं की गई, बल्कि युवक और उसके परिवार ने उस पर मारपीट कर घर से भगा दिया। अब पीड़िता न्याय की उम्मीद में अधिकारियों के चक्कर काट रही है और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।
यह भी पढ़ें: UP: मुफ्त इलाज का ऐसा मॉडल कहीं नहीं, बरेली ने पूरे प्रदेश को पीछे छोड़ा
