सार

उत्तरप्रदेश के बलिया में शनिवार को मतदान के दौरान लाइन में खड़े खड़े एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वे मतदान करने सही सलामत आए थे। लेकिन यहां से उनका शव वापस गया।

बलिया. लोकसभा सभा चुनाव के तहत अंतिम चरण का मतदान चल रहा है। इसी बीच भीषण गर्मी के बावजूद लोगों में मतदान के प्रति उत्साह नजर आ रहा है। यूपी के बलिया में मतदान के लिए पहुंचे एक 65 साल के बुजुर्ग की मौत लाइन में खड़े खड़े हो गई है।

जानकारी के अनुसार बलिया जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र के चकबहाउद्दीन गांव में स्थित बूथ क्रमांक 257 प्राथमिक विद्यालय पर मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग रामबचन चौहान पिता गणेश चौहान लाइन में खड़े थे। तभी अचानक उन्हें चक्कर आ गए। इसके बाद वे गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इससे पहले उनकी मौत हो चुकी थी।

49 प्रतिशत से अधिक मतदान

उत्तरप्रदेश में दोपहर 1 बजे तक आए आंकड़ों के अनुसार करीब 49 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। जिसमें सबसे कम मतदान गोरखपुर में बताया जा रहा है। यूपी में करीब 13 लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। जिसमें पीएम मोदी सहित करीब 144 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। यूपी में दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक मतदान महाराजगंज में 42.29 प्रतिशत हुआ है।

यह भी पढ़ें : खूबसूरत एयर होस्टेस सुरभि खातून के प्राइवेट पार्ट से निकला 1 किलो GOLD

लाइन में खड़े होकर रवि किशन ने किया मतदान

गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने शनिवार को मतदान केंद्र पहुंचकर लाइन में खड़े होकर मतदान किया। इस दौरान रवि किशन ने कहा कि वह भारत में वीवीआईपी संस्कृति को खत्म करने के पीएम मोदी के विचार का प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा क पीएम मोदी ने हमें सिखाया है कि हम जनता के सेवक हैं, हम वीआईपी नहीं हैं।

 

यह भी पढ़ें : एसयूवी में स्विमिंग पूल बनाकर सड़क पर दौड़ा दी कार, कारनामा देख लोग हैरान