बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तीन रैलियों ने विपक्ष को घेरा। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी एनडीए की जीत की गारंटी है। योगी ने माफिया, भ्रष्टाचार और कम्युनिस्टों पर भी तीखा हमला बोला।
सिवान/वैशाली/भोजपुर। बिहार विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में तीन रैलियां कीं। भारी बारिश के बावजूद हजारों की भीड़ “जय श्रीराम” और “मोदी-योगी जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठी। उन्होंने कहा कि जनता का जो उत्साह है, वही एनडीए की सबसे बड़ी ताकत है। योगी ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी की बिहार चुनाव में एंट्री हो चुकी है, यानी एनडीए की जीत तय है।
सिवान, वैशाली और भोजपुर में हुईं तीन जनसभाएं
सीएम योगी ने पहली रैली सिवान में एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय, कर्णजीत सिंह और इंद्रदेव सिंह पटेल के समर्थन में की। दूसरी जनसभा वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी संजय कुमार सिंह के लिए हुई।
तीसरी सभा भोजपुर के अगिआंव क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी महेश पासवान के पक्ष में थी। तीनों सभाओं में योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखे हमले बोले और कहा कि “भारत ही नहीं, दुनिया से भी कम्युनिस्टों का नामोनिशान मिट गया है।”
'एक खानदानी माफिया सिवान पर कब्जा करना चाहता है'- CM योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिवान में एक खानदानी माफिया फिर से कब्जा करना चाहता है। यूपी में हमने ऐसे माफियाओं को बुलडोजर से खत्म किया है। अब बिहार में भी कोई मारीच और सुबाहू सिर नहीं उठा पाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं और माताओं का जो उत्साह देखा, उससे साफ है कि सिवान में एनडीए की बड़ी जीत होगी।
योगी आदित्यनाथ ने दिया चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य के शौर्य का उदाहरण
योगी ने कहा कि बिहार की धरती चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य जैसी महान विभूतियों की है। उस दौर में भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था में 40% योगदान देता था। उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रांताओं ने नालंदा विश्वविद्यालय को ध्वस्त किया और अब उनके “वर्तमान वंशज” राजनीतिक इस्लाम के नाम पर विकास को रोकना चाहते हैं। ब्रिटिश हुकूमत के बाद कांग्रेस ने भी वही परंपरा जारी रखी और बिहार के विकास को बाधित किया। आरजेडी ने इस स्थिति को और खराब कर दिया।
'राहुल गांधी की मौजूदगी एनडीए की जीत की गारंटी'- CM योगी
वैशाली की सभा में योगी ने कहा कि राहुल गांधी जब भी प्रचार करने आते हैं, एनडीए की जीत पक्की हो जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी सत्ता में आए तो माफिया राज, लूट, अपहरण और असुरक्षा का दौर लौट आएगा। एनडीए ऐसा होने नहीं देगा।
योगी आदित्यनाथ ने दिया उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का उदाहरण
योगी ने कहा कि यूपी में जब बुलडोजर चलता है तो माफियाओं की अवैध संपत्ति ढहती है और उन्हीं जगहों पर गरीबों के लिए घर बनते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी अब विरासत और विकास दोनों का मॉडल है- जहां न माफिया बचता है, न भ्रष्टाचार।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वालों पर साधा निशाना
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस, आरजेडी और माले मिलकर गरीबों के राशन पर डाका डालना चाहते हैं। पहले गरीबों को राशन तक नहीं मिलता था और अब ये लोग नौकरी के नाम पर उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में अब निवेश, रोजगार और आत्मनिर्भरता का युग शुरू हो चुका है।
'आरजेडी, माले और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे'- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने कहा कि ये तीनों दल भारत की विरासत का विरोध करते हैं। ये लोग अयोध्या में राम मंदिर और सीतामढ़ी में सीता मंदिर के निर्माण का विरोध करते हैं। त्योहारों के समय दंगा कराने की साजिश रचते हैं।
'जो राम का विरोधी है, वो राष्ट्र का विरोधी है'- CM योगी आदित्यनाथ
CM योगी ने कहा कि पहले काशी विश्वनाथ मंदिर संकरा था, अब वहां 50 हजार लोग एक साथ दर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती थी राम हुए ही नहीं, आरजेडी ने राम मंदिर का रथ रोका और सपा ने रामभक्तों पर गोलियां चलाईं। मुख्यमंत्री योगी बोले-
जो राम का नहीं, वो हमारे किसी काम का नहीं। जो राष्ट्र का विरोध करता है, उसे राष्ट्र से बाहर का रास्ता दिखाना होगा।
