सार
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में जनसभा के दौरान विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब यूपी में माफिया और अपराधी अतीत हो गए हैं। 2017 से पहले की सरकारों को दंगा कराने से ही फुर्सत नहीं थी।
सहारनपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में निकाय चुनाव को लेकर सभा को संबोधित किया। उन्होंने सहारनपुर के महाराज सिंह डिग्री कॉलेज मैदान में इस जनसभा को संबोधित किया। इस बीच वहां पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद इंतजाम देखे गए। जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस की टीम पूरी तरह से अलर्ट नजर आई। इस कार्यक्रम को लेकर संगठन की ओर से पूरी ताकत झोंक दी गई। सुबह से वहां पर भारी भीड़ उमड़ने का सिलसिला शुरू हो गया।
'अतीत हो गए माफिया और अपराधी'
आपको बता दें कि सीएम योगी ने यहा पर निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए अपील की। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सहारनपुर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। अब माफिया और अपराधी अतीत हो गए हैं। यूपी भयमुक्त माहौल के साथ आगे बढ़ रहा है। 2017 से पहले की सरकारों को सहारनपुर में दंगा कराने से ही फुर्सत नहीं थी। पहले नौजवानों पर झूठे केस दर्ज कर दिए जाते थे। बहन-बेटियों की इज्जत को लेकर हमेशा लोग चिंतित रहते थे। हालांकि भाजपा सरकार के आने के बाद भयमुक्त माहौल बनाने में सफलता हासिल की गई है।
सरकार की ओर से किए गए कार्यों का रखा ब्यौरा
विकास कार्यों के मुद्दे पर जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 6 सालों में 54 लाख से अधिक लोगों को आवास उपलब्ध करवाया गया है। 2 करोड़ 61 लाख गरीब लोगों को शौचालय और 1 करोड़ 75 लाख लोगों को फ्री रसोई गैस का कनेक्शन दिया गया है। इसी के साथ डबल इंजन की सरकार ने 1 करोड़ 55 लाख गरीबों को निशुल्क बिजली का कनेक्शन भी दिया है। जनता को लगातार प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना आदि चीजों का लाभ दिया जा रहा है। सीएम ने यहां लोगों से अपील करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने का काम करें जिससे विकास कार्यों को ऐसे ही आगे बढ़ाया जा सके।
प्रयागराज के होटल के कमरे में फंदे से लटकती मिली डिप्टी सीएमओ की लाश, बेडशीट से लगाई थी फांसी