CM Yogi बिहार में क्यों उतरे? रामकृपाल और आलोक रंजन की सभाओं में विपक्ष की हालत क्या होगी? स्टार प्रचारक योगी का स्ट्राइक रेट क्या जीत दिलाएगा या विपक्ष को हिला देगा?

CM Yogi Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ की एंट्री ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। गुरुवार को सीएम योगी बिहार दौरे पर रहेंगे और दानापुर व सहरसा में नामांकन सभाओं और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने खुद ट्वीट कर जनता से संवाद करने की जानकारी दी और कहा कि यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है।

क्या योगी की रैली विपक्ष की रणनीति बदल देगी? 

सीएम योगी सुबह 11.45 से 12.20 बजे तक बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में जनसभा करेंगे। रामकृपाल यादव दानापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। योगी की इस सभा को लेकर विपक्ष में हलचल मची हुई है। चुनावी माहौल में स्टार प्रचारकों की मौजूदगी उम्मीदवारों के लिए निर्णायक साबित हो सकती है।

सहरसा में योगी का जादू-डॉ आलोक रंजन की सभा में क्या होगा? 

सहरसा विधानसभा के उम्मीदवार डॉ आलोक रंजन की नामांकन सभा में भी सीएम योगी मौजूद रहेंगे। यह सभा राजनीतिक विश्लेषकों और जनता के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सीएम योगी का हर रैली और जनसभा पर प्रभाव हमेशा बड़ा रहा है।

क्यों योगी का स्ट्राइक रेट है इतना खास? 

योगी आदित्यनाथ केवल यूपी तक ही सीमित नहीं, बल्कि जहां भी रैली करते हैं वहां के चुनाव परिणामों पर उनका असर दिखता है। हाल के हरियाणा और दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनके प्रचार का असर साफ देखा गया। इसी वजह से अधिकतर उम्मीदवार चाहते हैं कि योगी उनके क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करें।

बुलडोजर बाबा का कमाल-पार्टी समर्थकों में उत्साह क्यों? 

सीएम योगी को केवल स्टार प्रचारक के रूप में ही नहीं, बल्कि ‘बुलडोजर बाबा’ के नाम से भी जनता जानती है। जहां भी वे रैली करने पहुंचते हैं, वहां पार्टी समर्थक जेसीबी और बुलडोजर लेकर पहुंच जाते हैं। यह नजारा विपक्ष के लिए चुनौती और समर्थकों के लिए प्रेरणा का काम करता है।

क्या डबल इंजन सरकार को मिलेगा फायदा? 

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में कहा कि बिहार की विकास यात्रा को और अधिक गति, गरिमा और गौरव देने के लिए डबल इंजन की सरकार सतत आगे बढ़ती रहेगी। उनके इस दौरे से बीजेपी उम्मीदवारों को राजनीतिक और जनसमर्थन दोनों में मजबूती मिलेगी।