सार

मेरठ में कंटेनर चालक से बहस के बाद एक कार को घसीटे जाने का मामला सामने आया। कंटेनर ने तकरीबन 500 मीटर तक उस कार को घसीटा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

मेरठ: दिल्ली रोड पर रविवार की देर रात एक बड़ा हादसा सामने आया। यहां कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। इस बीच जब कार चालक कंटेनर के ड्राइवर को समझाने गया तो दोनों में बहस हो गई। बहस के चलते कंटेनर ड्राइवर ने कार को काफी दूर तक घसीटा। इस बीच कार में मौजूद तीन युवकों ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। इस बीच पुलिस और राहगीर कंटेनर चालक को पकड़ने के लिए उसका पीछा करते रहे लेकिन ड्राइवर कार को घसीटता रहा।

कार मालिक के समझाने पर भड़क गया ड्राइवर

परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी के रहने वाले अनिल कुमार ने बताया कि वह टेंट कारोबारी हैं। रविवार को वह अपनी शेव्रोले कार से वर्कर राजेश, अनिल और विजय के साथ लखनऊ आए हुए थे। सभी लोग रात में वापस घर जा रहे थे। इसी बीच मंडी के सामने एक कंटेनर ने उनकी कार में टक्कर मार दी। अनिल गाड़ी से उतरे और उन्होंने कंटेनर चालक को समझाने का प्रयास किया। जैसे ही अनिल ने गाड़ी कायदे से चलाने को कहा तो कंटेनर का ड्राइवर भड़क गया। बहस के बाद उसने गाड़ी आगे बढ़ा दी और कार को घसीटने लगा। अनिल ने किसी तरह से साइड हटकर अपनी जान बचाई लेकिन इस बीच उनके वर्कर गाड़ी में ही फंसे रहे।

 

 

नशे में था कंटेनर चालक, मेट्रो के पिलर से भी हुई भिड़ंत

कार में बैठे लोग चिल्लाकर कंटेनर रोकने के लिए कहते रहे लेकिन ड्राइवर ने उनकी एक न सुनी। किसी तरह से उन तीनों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। इस बीच पीआरवी और राहगीरों ने कंटेनर का पीछा किया। कुछ देर बाद कंटेनर की टक्कर मेट्रो के पिलर से भी हो गई। कंटेनर रुकने के बाद ड्राइवर की जमकर पिटाई की गई। बताया गया कि कंटेनर चालक नशे में था। मौके पर मौजूद पुलिस उसे लेकर थाने गई।

UP GIS 2023: 'प्रदेश के सभी 75 जिलों में हो रहा निवेश' ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन पर बोले CM योगी, देखें Photos