CM Yogi Adityanath Speech : मथुरा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव के उद्घाटन पर सीएम योगी ने धारा 370 हटाने, राममंदिर निर्माण, स्टार्टअप योजना, सीएम युवा स्कीम और स्वदेशी अभियान को पं. दीनदयाल जी के विजन का साकार रूप बताया।

मथुरा की धरती पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव का आगाज़ हुआ तो मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वह बात दोहराई जिसने श्रोताओं को झकझोर दिया। सीएम ने कहा - “पंडित दीन दयाल जी ने जिस एकात्म मानववाद और स्वदेशी मॉडल का सपना देखा था, आज वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है।”

असंभव को किया संभव : धारा 370 हटाना और राममंदिर निर्माण

योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर को देश के लिए नासूर बना दिया था। लोग मानते थे कि धारा 370 हटाना नामुमकिन है, लेकिन मोदी सरकार ने यह असंभव संभव कर दिखाया। इसी तरह राममंदिर का संकल्प भी वर्षों तक अधूरा रहा, जिसे आज भव्य स्वरूप मिला है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में दिवाली से पहले घर का सपना होगा पूरा, LDA लेकर आया नई हाउसिंग स्कीम

युवाओं के लिए नई राह : सीएम युवा स्कीम और स्टार्टअप्स

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी ताकत उसका युवा है। “सीएम युवा स्कीम” के तहत अब तक 70 हजार युवाओं को 5 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त और गारंटी मुक्त लोन दिया गया है। उन्होंने अपील की कि युवा जॉब सीकर नहीं बल्कि जॉब क्रिएटर बनें। स्टार्टअप केवल आईटी तक सीमित नहीं बल्कि ODOP, गो-आधारित खेती और शिल्प उद्योग में भी युवाओं को अपार संभावनाएं मिल रही हैं।

यूपी की अर्थव्यवस्था : 8वें से नंबर दो तक का सफर

योगी ने कहा कि 2017 तक यूपी देश की आठवीं अर्थव्यवस्था बनकर रह गया था। लेकिन डबल इंजन सरकार ने इसे उठाकर नंबर दो की अर्थव्यवस्था बनाया। उन्होंने कहा कि अब लक्ष्य है उत्तर प्रदेश को “विकसित राज्य” में बदलना।

आत्मनिर्भर भारत का आधार है स्वदेशी

सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीन दयाल जी का मंत्र था कि भारत की अर्थनीति का आधार स्वदेशी होना चाहिए। ODOP योजना और "वोकल फॉर लोकल" अभियान ने लाखों कारीगरों व शिल्पकारों को रोज़गार दिया है। मुख्यमंत्री ने त्योहारों पर स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील की। चार दिवसीय महोत्सव में स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी, गो-आधारित खेती और नारी स्वावलंबन कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया गया। बड़ी संख्या में जनता, मंत्रीगण और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Maharajganj Accident: महाराजगंज में 3 बसों में भिड़ंत के बाद मची चीख पुकार, 40 से ज्यादा लोग घायल