G20 सम्मेलन: काशी पहुंचे विदेशी मेहमानों ने देखी सनातन भारत की झलक, भव्य गंगा आरती को देखकर हुए मंत्रमुग्ध, देखें Video
काशी में जी 20 समिट को लेकर पहुंचे विदेशी मेहमानों ने सनातन भारत की झलक देखी। इसी के साथ भव्य गंगा आरती को भी उनके द्वारा देखा गया। विदेश मंत्री एस जयशंकर इस आयोजन को लेकर शनिवार से ही वाराणसी पहुंचे हुए हैं।
वाराणसी: जी-20 देशों के विकास मंत्रियों के सम्मेलन को लेकर काशी तैयार है। विदेशी मेहमानों ने काशी पहुंचकर यहां सनातन भारत की झलक देखी और भव्य गंगा आरती देखकर वह मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं इस बीच सम्मेलन की अध्यक्षता करने वाराणसी पहुंचे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा विदेशों में भी हिंदू मंदिरों का कायाकल्प करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में आबूधाबी में चल रह मंदिर निर्माण साल के अंत तक पूरा हो जाएगा।
जी-20 देशों के विकास मंत्रियों के सामने यहां काशी का विकास मॉडल रखा जाएगा। उन्हें बताया जाएगा कि किस तरह से इस नगरी के पुरातन स्वरूप, धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को बरकरार रखकर यहां पर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा राह है। इस बीच वहां पर विकास मॉडल और तकनीकि का आदान प्रदान भी होगा।
ये भी देखें