सार

मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ से कई लोग घायल हो गए। गौतम अदाणी ने इस घटना पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। अदाणी समूह ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान मौनी अमावस्या (29 जनवरी) की रात संगम नोज पर भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए। यह हादसा रात करीब 1 बजे उस समय हुआ जब संगम पर स्नान के लिए भीड़ बढ़ने लगी, जिससे बैरिकेडिंग टूट गई और भगदड़ मच गई। इस हादसे पर अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने शोक जताया है।

 

 

हर संभव मदद करने के लिए तैयार

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''महाकुंभ में घटी हृदयविदारक घटना से हम अत्यंत व्यथित हैं। हम दिवंगत आत्माओं को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। महाकुंभ में उपस्थित अदाणी परिवार के सभी सदस्य और संपूर्ण अदाणी समूह मेला प्रशासन व राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों की हरसंभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।''

यह भी पढ़ें: बजट से पहले जान लें Revenue vs Capital Budget की एक-एक बात

कुछ समय पहले महाकुंभ पहुंचे थे गौतम अदाणी

हाल ही में, गौतम अदाणी संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित 'महाकुंभ 2025' के भव्य आयोजन में पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने महाकुंभ मेला में स्थित इस्कॉन मंदिर के शिविर का दौरा किया। इस दौरान उनकी पत्नी, प्रीति अदाणी भी वहां मौजूद थीं। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को महाप्रसाद वितरित किया था। उसके बाद गौतम अदाणी ने पत्नी प्रीति अदाणी के साथ 'संगम घाट' पर पूजा-अर्चना की थी।