सार

गाजियाबाद में कुत्ते के काटने के बाद रेबीज इन्फेक्शन फैलने से हुई 14 साल के बच्चे की मौत के मामले में एक चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है। जिस डॉग फैमिली पर FIR दर्ज की गई है, उसने चैलेंज किया है कि बच्चे की मौत उसके कुत्ते के काटने से नहीं हुई है।

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कुत्ते के काटने के बाद रेबीज इन्फेक्शन फैलने से हुई 14 साल के बच्चे की मौत में चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है। इस मामले में जिस डॉग फैमिली पर FIR दर्ज की गई है, उसने चैलेंज किया है कि बच्चे की मौत उसके कुत्ते के काटने से नहीं हुई है।

गाजियाबाद रेबीज केस अपडेट, डॉग फैमिली का चौंकाने वाला दावा, पढ़िए 12 बड़ी बातें

1. गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र की चरण सिंह कॉलोनी में रहने वाले याकूब का बेटे शाहवेज एक सितंबर को अचानक अजीबो-गरीब हरकतें करने लगा था।

2. 8वीं में पढ़ने वाले शाहवेज का चेकअप कराने पर रेबीज इन्फेक्शनल का खुलासा हुआ था।

3.शाहवेज पानी देखकर डरने लगा था। उसने खाना-पीना छोड़ दिया था। इसके साथ ही वो कुत्ते के भौंकने जैसी आवाजें निकालने लगा था। यह संकेत रेबीज के थे।

4.परिजनों ने बच्चे का दिल्ली के जीटीबी और एम्स जैसे अस्पतालों में इलाज कराया, मगर सबने हाथ खड़े कर दिए। अंत में बच्चे ने पिता की गोद में ही तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया था।

5.इस मामले में पुलिस ने डॉग के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज की है। लेकिन आरोपी महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर बच्चे का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।

6.आरोपी महिला का दावा है कि बच्चे की मौत उसके कुत्ते के काटने से नहीं हुई है। आरोपी महिला के समर्थन में कई एनिमल लवर्स भी आगे आए हैं।

7. शाहवेज को डेढ़ महीने पहले कुत्ते ने काट लिया था, मगर घरवालों की डांट के डर से उसने किसी को कुछ नहीं बताया। रेबीज इन्फेक्शन फैलने से 4 सितंबर को उसकी मौत हो गई।

8. इसके बाद पीड़ित परिवार ने पड़ोसी महिला सुनीता सहित उनकी फैमिली के 4 लोगों पर लापरवाही का केस दर्ज कराया है।

9.शुरुआती रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग कह चुका है कि पोस्टमार्टम नहीं कराए जाने से बच्चे में रेबीज की पुष्टि नहीं हो सकी है। इस मामले में अब प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने जनपद के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है।

10.डॉग मालिक सुनीता ने गाजियाबाद पुलिस को ऑनलाइन शिकायत भेजी है। इसमें कहा गया कि कुछ लोग उन्हें फंसाने की साजिश कर रहे हैं। बच्चे का पोस्टमार्टम कराया जाए, जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सके। उन्होंने पिछले डेढ़ महीने की सीसीटीवी फुटेज भी चेक करने की मांग की है।

11. डॉग मालिक सुनीता ने शिकायत में कहा कि अगर बच्चे की मौत किसी स्ट्रीट डॉग के काटने से हुई है, तो उसका जिम्मेदार नगर निगम है, वे नहीं।'

12. इस मामले में पीपल्स फॉर एनिमल्स(PFA) की अध्यक्ष सुरभि रावत का तर्क है कि सामान्यत: रेबीज की घटना में कुत्ते की भी तीन दिन में मौत हो जाती है,मगर ऐसा नहीं हुआ। इससे साफ है कि बच्चे को सुनीता के कुत्ते ने नहीं काटा। मौत में भी स्पष्ट नहीं है कि बच्चे की मौत रेबीज से हुई है। इसलिए पोस्टमार्टम कराया जाना जरूरी है।

यह भी पढ़ें

Ghaziabad Dog Bite:अब्बू की गोद में तड़प-तड़पकर मर गया मासूम, अगर कुत्ता काटे तो तुरंत करें ऐसा

कैसे जान लेता है रेबीज, 'गाजियाबाद dog bite' से सबक लेकर ये जरूर पढ़ें