सार
लखनऊ के लोकभवन में आयोजित 'रक्षा बंधन' कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' के लाभार्थियों के साथ संवाद करते हुए योजना की धनराश में बढ़ोतरी का ऐलान किया। इसके तहत अब 25 हजार रुपए मिलेंगे।
लखनऊ. रक्षा बंधन पर उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की बहनों-बेटियों को एक बड़े तोहफे का ऐलान किया है। यहां के लोकभवन में आयोजित 'रक्षा बंधन' कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' के लाभार्थियों के साथ संवाद करते हुए योजना की धनराश में बढ़ोतरी का ऐलान किया। इसके तहत अब 25 हजार रुपए मिलेंगे। पहले यह राशि 15 हजार रुपए थी। रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर लड़कियों ने बुधवार को लोक भवन में योगी आदित्यनाथ की कलाई पर राखी बांधी।
,
क्या है मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना?
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना लड़कियों वाले परिवारों के लिए सीएम योगी के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख योजना है। जिन परिवारों की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं है, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना के तहत लड़कियों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता मिलती है। इस योजना के तहत अब तक 15,000 रुपए मदद के लिए मिलते थे, जिसे बढ़ाकर योगी ने 25 हजार रुपए करने का ऐलान किया है। इस योजना का उद्देश्य लैंगिक असमानता को खत्म करना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
इस मौके पर योगी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-2025 से सरकार कन्या सुमंगला योजना की धनराशि 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार करने जा रही है। इससे प्रदेश की बेटियों को अपने सपने साकार करने में मदद मिलेगी, साथ वह शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
मुख्यमंत्री योगी के मुताबिक, प्रदेश में इस योजना के तहत 16.24 लाख बेटियों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार मानती है कि बेटी सिर्फ बेटी है। उसके साथ किसी भी तरह से भेदभाव नहीं होना चाहिए।
रक्षा बंधन पर सीएम योगी ने किया Tweet
योगी ने tweet किया-रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आज लखनऊ में 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' के अंतर्गत 29,523 लाभार्थी बालिकाओं के खातों में ₹5.82 करोड़ एवं 'निराश्रित महिला पेंशन योजना' के अंतर्गत 05 लाख लाभार्थी महिलाओं के खातों में ₹150 करोड़ की धनराशि का हस्तांतरण किया।
माताओं-बहनों की सेवा एवं उनके स्वावलंबन के लिए डबल इंजन सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
सभी को बधाई एवं रक्षाबंधन की हार्दिक मंगलकामनाएं!
यह भी पढ़ें
यूपी में दीपावली से पहले 56 पैसे/यूनिट तक महंगी हो सकती है बिजली, जानिए क्या है प्रस्ताव?