Lucknow University Book Fair: सीएम योगी ने लखनऊ विवि में गोमती बुक फेस्टिवल का उद्घाटन किया। बोले- अच्छी पुस्तक जीवन की पथप्रदर्शक है, हर छात्र कम से कम एक पुस्तक खरीदे।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित चौथे गोमती बुक फेस्टिवल का उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर बच्चों, छात्राओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से संवाद किया और उन्हें पुस्तक पढ़ने की प्रेरणा दी। सीएम ने कहा कि एक अच्छी पुस्तक जीवन की मार्गदर्शक और सच्ची पथप्रदर्शक होती है, जो हर परिस्थिति में आगे बढ़ने का रास्ता दिखाती है।

साहित्य का महाकुंभ बना लखनऊ विवि का पुस्तक मेला

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह पुस्तक मेला अगले नौ दिनों तक चलेगा और साहित्य, ज्ञान और नवाचार का महाकुंभ साबित होगा। उन्होंने छात्रों और युवाओं से अपील की कि वे स्मार्टफोन पर समय कम बिताएं और रोज कम से कम एक घंटे पुस्तकों का अध्ययन करें।

योगी आदित्यनाथ ने अपने उद्बोधन में याज्ञवल्क्य ऋषि, उनकी पत्नियां कात्यायनी और मैत्रेयी, महर्षि वाल्मीकि व गोस्वामी तुलसीदास का उल्लेख करते हुए कहा कि मौलिक रचनाएं अमर रहती हैं और पीढ़ियों को सीख देती हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे पढ़ाई के साथ-साथ मौलिक और प्रेरणास्रोत साहित्य का अध्ययन जरूर करें।

यह भी पढ़ें: CM योगी आदित्यनाथ ने दिए त्योहारों की तैयारी और मिशन शक्ति 5.0 के लिए निर्देश

बच्चों और आंगनबाड़ी दीदीयों को भेंट की ‘एग्जाम वारियर्स’

सीएम योगी ने बच्चों और आंगनबाड़ी महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी पुस्तक ‘एग्जाम वारियर्स’ भेंट की। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे इस पुस्तक से सीखकर जीवन और परीक्षाओं में आगे बढ़ेंगे तो प्रतियोगिताओं में सफलता आसान होगी।

"When Citizen Reads, Country Leads" : सीएम योगी

योगी ने भारतीय ज्ञान परंपरा की झलक दिखाते हुए तक्षशिला विश्वविद्यालय, पाणिनी, सुश्रुत और ब्रह्मवेत्ताओं की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि "When Citizen Reads, Country Leads" प्रधानमंत्री के इसी विचार का हिस्सा है।

सीएम योगी ने कहा कि स्वस्थ नारी से ही सशक्त समाज और मजबूत राष्ट्र का निर्माण संभव है। उन्होंने विशेष रूप से छात्राओं और बच्चों से अपील की कि वे बुक फेस्टिवल में जरूर आएं और कम से कम एक पुस्तक अवश्य खरीदें।

हजारों पाठकों को आकर्षित करेगा गोमती बुक फेस्टिवल

गोमती बुक फेस्टिवल 20 से 28 सितंबर तक लखनऊ विवि में चलेगा। इसमें 250 से अधिक स्टॉलों पर लाखों पुस्तकें प्रदर्शित की गई हैं। बाल रचनाकारों से लेकर प्रख्यात लेखकों की कृतियां यहां उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्टॉल का अवलोकन किया और पुस्तक प्रदर्शनी को प्रेरणादायी बताया। इस अवसर पर मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो मिलिंद सुधाकर मराठे, लखनऊ विवि की कुलपति प्रो मनुका खन्ना, सुप्रसिद्ध लेखक-निर्माता चंद्रप्रकाश द्विवेदी और सैकड़ों साहित्यप्रेमी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, आज खुद बना रही हैं अपना रास्ता - सीएम योगी