गोरखपुर में आयोजित जनता दर्शन में CM योगी आदित्यनाथ ने लगभग 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। आवास, इलाज और जमीन विवाद जैसी समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार दूसरे दिन, गुरुवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद और पात्र व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने और सभी समस्याओं के प्रभावी समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। जरूरतमंदों को आवास और बीमार लोगों को इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का भरोसा भी उन्होंने दिया।
करीब 300 लोगों से सीधा संवाद, समस्याओं का त्वरित संज्ञान
गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 300 लोगों से सीधे तौर पर मुलाकात की। वे स्वयं लोगों के बीच पहुंचे, उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके प्रार्थना पत्र लिए। उन्होंने सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को तत्काल भेजते हुए निर्देश दिया कि सभी मामलों का समयबद्ध, निष्पक्ष और संतोषजनक निस्तारण होना चाहिए।
ज़रूरतमंदों को मिलेगा पक्का आवास
जनता दर्शन में एक महिला ने आवास की समस्या रखी। मुख्यमंत्री ने उसे आश्वस्त किया कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जरूरतमंदों को प्राथमिकता के साथ पक्के घर का लाभ दिलाया जाए, क्योंकि सरकार की मंशा है कि कोई भी परिवार आवासविहीन न रहे।
बीमार व्यक्तियों को आर्थिक सहायता का भरोसा
एक महिला ने अपने पति के इलाज के लिए आर्थिक मदद की मांग की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसे आश्वस्त किया कि उपचार के लिए आवश्यक धनराशि विवेकाधीन कोष से उपलब्ध कराई जाएगी। इसी तरह कई अन्य लोग भी इलाज के लिए सहायता मांगने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि धन की कमी के कारण किसी का इलाज रुकने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों का इलाज का इस्टीमेट जल्द तैयार करके उपलब्ध कराया जाए ताकि सरकार तुरंत आवश्यक धन उपलब्ध करा सके।
जमीन कब्जे की शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमीन कब्जे से संबंधित सभी शिकायतों पर पुलिस को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई दबंग किसी की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। एक महिला ने बताया कि कुछ लोग उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला को उसकी जमीन का कब्जा तुरंत दिलाया जाए।
पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने पर जोर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि यदि किसी पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में किसी प्रकार की अड़चन आ रही हो तो उसकी जांच अवश्य की जाए। उन्होंने चेताया कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से जन समस्याओं पर त्वरित और संवेदनशील प्रतिक्रिया देने पर विशेष जोर दिया।


