सार

बारिश के मौसम में हर तरफ सड़क से लेकर मैदान तक पानी भराव की समस्या आम हैं। लेकिन कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे इसको लेकर एक मीटिंग की और जल एंव नगर निगम अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

कानपुर (उत्तर प्रदेश). अगर में अमरनाथ नहीं गई होगी तो आपको बारिश के इसी नाले में डुबो देती...दरअसल, यह धमकी देने वाली कोई और नहीं कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे हैं। जिन्होंने अपने दफ्तर में अधिकारियों की बैठक बुलाई और भारी बारिश की वजह से जलभराव की समस्या लेकर भरी मीटिंग में जल निगम के इंजीनियर को जमकर लताड़ लगाई।

कानपुर नगर निगम की खुल गई पोल...

दरअसल, बारिश के मौसम में कानपुर की नगर निगम की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है। बड़े-बड़े दावे करने वाला निगम की हकीकत नजर आ रही है। शहर में हर तरफ सड़क से लेकर मैदान तक जलभराव की समस्या आम है। जहां पैदल चलना बड़ा ही मुश्किल है। शहर की सबसे ऑलीशान मार्केट कहे जाने वाली नवीन मार्केट में जगह-जगह पानी भर गया। जिसको लेकर कानपुर नगर निगम की बहुत-बहुत किरकिरी हो रही थी। जबकि पहले निगम ने दावा किया था कि हमने शहर के सभी नालों की सफाई कर दी है। अब बारिश का पानी जमा नहीं होगा। बस इसी को लेकर सोमवार को कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने निगम और जल विभाग के अधिकारियों की मीटिंग बुलाई थी। जिसमें उन्होंने इंजीनियर को धमकी देते हुए कहा अगर मैं अमरनाथ नहीं गई होती तो तुमको उसी में डुबो देती। बस यही बयान उनका वायरल हो रहा है।

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे की पहले भी दिखी दबंगाई

बता दें कि कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे अक्सर अपने काम और बयान को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। अब फिर इंजीनियर को दी धमकी के चलते एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं हैं। इससे एक महीने पहले भी सफाई को लेकर मेयर प्रमिला पांडे की इसी तरह नाराजगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जहां वह नालों की सफाई को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई थी। इतना ही नहीं एक सफाई में हुए लापरवाही को लेकर एक इंजीनियर की फाइल को ही फेंक दिया था। चिल्लाते हुए कहा कि यह अफसर क्या मुझे मुझे बुद्धू समझता है...हट जाओ यहां से...अब फिर एक बार उसी तरह की मीटिंग में इंजीनियर को कहा नाला भरते समय होती तो तुम्हें उसी में डुबो देती।

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद के 2 सब इंस्पेक्टर को चढ़ा ऐसा शौक, गंवा दी अपनी अच्छी खासी नौकरी