सार
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साधु के भेष में चोरी कर रहे चार युवकों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को हिरासत में लिया। आरोप है कि वे महिलाओं को सम्मोहित कर पैसा व जेवर भी ऐंठ रहे थे।
चप्पल जूतों से की पिटाई
लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में स्थित गंगाखेड़ा गांव में चार युवक शनिवार को एक दुकान से सरसों की बोरियां चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ाए, उन्होंने साधु का भेष बना रखा था। जब लोगों ने उनसे पूछताछ की तो वे सही जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद आक्रोशित गांव वालों ने उनकी चप्पल जूतों से पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
महिलाओं को कर रहे थे सम्मोहित
बताया जा रहा है कि साधु के भेष में आए युवक महिलाओं और युवतियों को अपनी बातों से सम्मोहित कर रहे थे। जब वे उनकी बातों में फंस जाती तो उनसे पैसे और जेवर ऐंठ रहे थे। चूंकि इस प्रकार की घटना पहले भी हो चुकी थी। इस कारण गांव के लोग अलर्ट भी थे। जब ग्रामीण युवकों ने उन्हें देखा तो शक होने पर पूछताछ की। तो वे सही जवाब नहीं दे पाए।
यह भी पढ़ें : मेरठ में बीच सड़क पर बहन ही हत्या, 20 मिनट तक पड़ा रहा शव, तमाशा देखते रहे लोग
झूठा आरोप लगाया
इस मामले में युवकों ने पुलिस को बताया कि वे चोरी नहीं कर रहे थे। दुकानदार ने झूठा आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने भी हमारी एक बात नहीं सुनी। जब पुलिस पहुंची तो पिटाई कर रहे लोग गायब हो गए थे। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : प्रेम-प्रसंग में प्रेग्नेंट हो गई नाबालिग लड़की, पिता ने कर दिया कांड